बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग (बीएसयूएससी) पटना से मनोविज्ञान विषय में चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है. कुल 424 असिस्टेंट प्रोफेसरों को अलग-अलग विश्वविद्यालय आवंटित किया गया है. टीएमबीयू को एक दर्जन नये असिस्टेंट प्रोफेसर मिले हैं. इसमें टीएमबीयू में गेस्ट शिक्षक के रूप में कार्यरत डॉ सपना भी असिस्टेंट प्रोफेसर बनी हैं. सभी चयनित उम्मीदवारों को उनकी मेधा सूची व च्वाइस ऑप्शन के आधार पर विश्वविद्यालय आवंटित किया गया. रिजल्ट जारी होने से अब टीएमबीयू सहित बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में मनोविज्ञान विषय में शिक्षकों की कमी दूर हो जायेगी. साथ ही जुलाई से शुरू हो रहे नये सत्र में विश्वविद्यालय व कॉलेजों को नये शिक्षक भी मिल जायेंगे. टीएमबीयू की भेजी गयी सूची में डॉ सपना, चंदा कुमारी, सुपेंद्र यादव, कंचन सिंह, ऋचा कुमारी, रंजनी सिंह, बी अमीरून निशा, रंजना कुमारी, रंजीत कुमार रंजन, विवेकानंद कुमार, चांदनी कुमारी व निकिता जायसवाल है. उधर, डाॅ सपना ने बताया की प्रोफेसर बनना उनका शुरू से ही ड्रीम रहा है. इसके लिए उन्होंने एकाग्रता के साथ कठिन मेहनत की. उच्च शिक्षा में करियर बनाने के प्रति वे कटिबद्ध थी. उन्होंने बताया कि उच्च शिक्षा तक की पढ़ाई टीएमबीयू से ही की है. उन्होंने एसएम कॉलेज से मनोविज्ञान में स्नातक किया, जबकि पीजी व पीएचडी भी उन्होंने टीएमबीयू से ही किया है. डॉ सपना ने बताया कि इस सफलता के पीछे उनके पति सह विवि सीनेट सदस्य डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा, माता-पिता, सास-ससुर सहित परिवार के सभी सदस्यों और शुभचिंतकों का भरपूर सहयोग मिला. वहीं, विवि के कुलपति प्रो जवाहर लाल ने कहा कि नये चयनित शिक्षकों का काउंसलिंग की प्रक्रिया जल्द करायी जायेगी. मुख्यालय आने पर संबंधित अधिकारी से बात कर कमेटी बनायी जायेगी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है