Loading election data...

विवि अधिकारियों व एसओ को 30 मई तक फॉर्मेट में देनी होगी सूचना

टीएमबीयू के कुलपति ने कहा कि प्रशासनिक व्यवस्था में गुणात्मक सुधार लाने के लिए विवि के पदाधिकारियों व विभिन्न शाखाओं के प्रशाखा पदाधिकारियों को टास्क दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 24, 2020 2:45 AM

भागलपुर : टीएमबीयू के कुलपति ने कहा कि प्रशासनिक व्यवस्था में गुणात्मक सुधार लाने के लिए विवि के पदाधिकारियों व विभिन्न शाखाओं के प्रशाखा पदाधिकारियों को टास्क दिया है. अब विवि के सभी अधिकारियों और एसओ को उनके संबंधित विभाग और शाखाओं से जुड़ी अद्यतन सूचना 30 मई तक देने का निर्देश दिया है. इसके लिए वीसी ने अलग-अलग विभागों के लिए अलग-अलग फॉरमेट उपलब्ध कराया है. विव की अद्यतन सूचनाएं केंद्रीयकृत रूप में एकत्रित होने पर उसके आधार पर विवि के विकास और अन्य प्रशासनिक अग्रेतर कार्रवाई करने में आसानी होगी.

Next Article

Exit mobile version