विवि ने अगले आदेश तक के लिए परिचर्चा किया स्थगित
टीएमबीयू प्रशासन में एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर कराये जा रहे परिचर्चा के बढ़ते विरोध को देखते हुए विवि ने अगले आदेश तक के लिए इसे स्थगित कर दिया है.
टीएमबीयू प्रशासन में एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर कराये जा रहे परिचर्चा के बढ़ते विरोध को देखते हुए विवि ने अगले आदेश तक के लिए इसे स्थगित कर दिया है. इसे लेकर मंगलवार को विवि प्रशासन ने पत्र जारी किया है. साथ ही पत्र सभी पीजी विभागों, अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों को पत्र भेजकर एक राष्ट्र, एक चुनाव पर आधारित चर्चा को अगले आदेश तक के लिए स्थगित करने के लिए कहा है. इसके साथ ही छात्र राजद का विरोध प्रदर्शन थम गया है. दरअसल, पीजी विभागों व कॉलेजों में लगातार आयोजित किये जा रहे एक राष्ट्र एक चुनाव पर आधारित परिचर्चा का दस दिनों से छात्र राजद द्वारा विरोध किया जा रहा था. साथ ही विवि प्रशासन द्वारा राजभवन के प्रेस विज्ञप्ति को राजभवन का आदेश बताये जाने पर छात्र राजद कार्यकर्ताओं ने विरोध दर्ज कराते हुए दो दिन पहले जुलूस निकालने की बात कही थी. इस बाबत मंगलवार को छात्र राजद के विवि अध्यक्ष लालू यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में संगठन के छात्र विवि के पीजी आंबेडकर विभाग से कुलपति के आवासीय कार्यालय तक प्रतिरोध मार्च निकाला. इस दौरान छात्र राजद के कार्यकर्ता ने भाजपा के एजेंडा पर आधारित एक राष्ट्र एक चुनाव विषयक परिचर्चा रद्द करने, जातिगत जनगणना तथा संख्यानुपात में हिस्सेदारी एवं धर्मनिरपेक्ष भारत श्रेष्ठ भारत विषय पर भी परिचर्चा आयोजित कराने की मांग कर रहे थे. जुलूस को लेकर कुलपति आवासीय कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस व दंडाधिकारी की तैनाती की गयी थी. मौके पर प्रिंस कुमार, उमर ताज, रोहित कुमार, राजगुरु, अमित कुमार, कुन्दन पासवान, संतोष कुमार, बमबम दास, विकास झा, गोविंद कुमार, रमन कुमार सहित छात्र राजद कार्यकर्ता मौजूद थे. छात्र नेताओं से बात करने प्रॉक्टर पहुंची कुलपति आवासीय कार्यालय के बहर छात्र नेताओं द्वारा विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा था. तभी विवि की प्रॉक्टर डॉ अर्चना साह मौके पर पहुंची. मामले को लेकर कुलपति से वार्ता कराने के लिए दो छात्र राजद नेता को आवास के अंदर साथ लेकर गयी. करीब दो घंटे तक छात्र नेताओं व कुलपति के बीच वार्ता हुई. परिचर्चा को स्थगित करने पर बनी सहमति – छात्र राजद के विवि अध्यक्ष लालू यादव ने बताया कि वार्ता के क्रम में कुलपति ने कहा कि एक राष्ट्र च एक चुनाव परिचर्चा कार्यक्रम को रद्द करने पर सहमति बनी. इसे लेकर विवि से पत्र भी जारी किया है. साथ ही विवि प्रशासन से अन्य समसामयिक मुद्दों पर भी परिचर्चा आयोजित कराने की मांग की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है