अज्ञात व्यक्ति का शव पुल घाट से बरामद
अज्ञात व्यक्ति का शव पुल घाट से बरामद
बरारी थाना क्षेत्र के पुल घाट पर उस वक्त सनसनी फैल गयी जब गुरुवार देर शाम एक व्यक्ति का शव पानी में पाया गया. घटना की सूचना पाकर पहुंची बरारी पुलिस ने शव को पानी से निकाला. जिसमें पाया कि शव के नाक से खून बह रहा था. हालांकि गुरुवार देर रात तक मृतक की पहचान नहीं की गयी थी. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अभय शंकर ने बताया कि शव को बरामद कर अस्पताल के मॉर्चरी में रखवा दिया गया है. इधर स्थानीय लोगों ने मृतक के नवगछिया के होने की आशंका जतायी है. मृतक की पहचान के लिए बरारी पुलिस ने सोशल मीडिया और अन्य माध्यम से उसकी पहचान करने का प्रयास शुरू कर दिया है. कांडों की समीक्षा लेकर एसएसपी ने एसडीपीओ के साथ की बैठक पुलिस जिला के विभिन्न थानों में कई गंभीर कांड लंबित हैं. इसको लेकर गुरुवार को सीनियर एसपी आनंद कुमार और सिटी एसपी डॉ के रामदास ने सभी एसडीपीओ और कांड के अनुसंधानकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक के दौरान लंबित कांडों की समीक्षा की गयी. और मामले का जल्द से जल्द निष्पादन करने को लेकर दिशा निर्देश दिया गया. साथ ही बैठक में आगामी काली पूजा और छठ पूजा को लेकर की जा रही निरोधात्मक कार्रवाई की भी जानकारी ली गयी. साथ ही कई दिशा निर्देश दिये गये. शहर लगा छिटपुट जाम, पुलिस ने किया कंट्रोल शहरी क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में गुुरुवार को छिटपुट जाम लगा. जिसमें कचहरी चौक, आदमपुर चौक, डिक्सन मोड़, नया बाजार चौक, तिलकामांझी चौक आदि जगहों पर दिनभर रुक रुक कर जाम की स्थिति उत्पन्न हुई. जिसे ट्रैफिक पोस्ट पर तैनात पुलिस कर्मियों ने तुरंत पहुंच कर कंट्रोल किया. इधर नवगछिया की तरफ गुरुवार सुबह हुए सड़क हादसे के बाद नवगछिया की तरफ कुछ के लिए विक्रमशिला सेतु पर जाम की स्थिति बनी. शव को हटाये जाने के बाद दोबारा परिचालन शुरू किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है