अज्ञात शव की हुई पहचान, मधेपुरा के बिहारीगंज का था युवक

कमैदा के पास मिले अज्ञात युवक के शव की पहचान मधेपुरा जिला के बिहारीगंज थाना अंतर्गत हथिऔंधा निवासी मो मंजूर आलम के पुत्र सलमा के रूप में हुई

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 11:29 PM

चकमैदा के पास मिले अज्ञात युवक के शव की पहचान मधेपुरा जिला के बिहारीगंज थाना अंतर्गत हथिऔंधा निवासी मो मंजूर आलम के पुत्र सलमा के रूप में हुई है. मृतक के पिता मंजूर आलम ने बताया कि सलमा की शादी बिहपुर थाना के मिल्की में छह माह पूर्व हुई थी. 19 नवंबर की शाम घर में पत्नी सोनम खातून को बताकर वह निकला था कि ससुराल मिल्की जा रहा हूं. उसके साथ पांच अन्य लड़के भी थे. बहनोई से पांच सौ रुपये भी लिये थे किंतु जब घर वापस लौट कर नहीं आया, तो परिवार के लोग खोजबीन करने लगे. ससुराल भी पता किया किंतु सलमा ससुराल भी नहीं पहुंचा था. 20 नवंबर को नवगछिया थाना के चकमैदा में शव बरामद हुआ. शरीर पर कई जख्म के निशान थे. पिता व परिवार के अन्य सदस्य नवगछिया थाना पहुंच कर शव की पहचान किये. पुलिस ने परिजनों को शव को सौंप दिया.

नशा मुक्ति दिवस पर जागरूकता अभियान

शिक्षा सेवक (तालीमी मरकज) द्वारा सिंहपुर पश्चिम व जयपुर चुहर पूरब पंचायत के चौक-चौराहे पर नशीले पदार्थों और शराब के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों का प्रचार-प्रसार किया गया. शिक्षा सेवक अली राजा ने बताया कि लोगों को नशा से होने वाले शारीरिक नुकसान से अवगत कराया गया. नशा मुक्ति को लेकर अन्य बातों पर चर्चा हुआ. मौके पर इमरान अली, रुस्तम अली, राजेश ऋषिदेव, शमशाद हुसैन, शमशाद अली,परवेज आलम,राजीव कुमार, वहाब अहमद आदि मौजूद थे.

पत्नी को भगाने का लगाया आरोप, मामला दर्ज

पीरपैंती थाना क्षेत्र के गोविंदपुर मोहनपुर निवासी मंटू मंडल ने पत्नी को भगाने का मामला दर्ज करवाया है. आवेदन में गांव के लाली मिश्रा पर अपनी पत्नी सरस्वती देवी एवं छह वर्षीय पुत्र राजा कुमार को भगाने एवं पिंटू मंडल को सहयोग करने की बात कही है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का दावा है शीघ्र महिला व बच्चों की तलाश कर ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version