इलाजरत अज्ञात वृद्ध की इलाज के दौरान मौत
इलाजरत अज्ञात वृद्ध की इलाज के दौरान मौत
मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच अस्पताल में भर्ती एक अज्ञात वृद्ध की इलाज के दौरान सोमवार दोपहर मौत हो गई. मृतक की पहचान नहीं हो पाने की स्थिति में अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना बरारी पुलिस को दी. और मृतक की पहचान कराने को लेकर उचित कार्रवाई करने की मांग की. इधर पुलिस ने मृतक के भर्ती होने से लेकर मौत होने तक की जानकारी अस्पताल प्रबंधन से लेने के बाद शव को अस्पताल के ही मॉचरी (शव गृह) में रखवा दिया गया है. बरारी पुलिस के पदाधिकारी ने बताया कि वृद्ध का इलाज मेडिसिन वार्ड में चल रहा था, और मामला पुलिस केस का नहीं था. मृतक की पहचान कराने के बाद शव को परिजनों को सौंपा जायेगा. 72 घंटे तक पहचान नहीं होने की स्थिति में पुलिस शव का अंतिम संस्कार करा देगी. चार दिनों से लापता छात्रा के मामले में शिकायत दर्ज इशाकचक थाना क्षेत्र के न्यू विक्रमशिला कॉलोनी स्थित प्राणवती लेन में रहने वाले अर्जुन चौधरी की 17 वर्षीय बेटी आंचल कुमारी बीते चार दिनों से लापता है. चार दिनों तक अपने स्तर से खोजबीन के बाद भी जब उसका कुछ पता नहीं चला तो सोमवार को वह बेटी को ढूंढ निकालने की गुहार लेकर इशाकचक थाना पहुंचे थे. जहां उनहोंने पुलिस को जानकारी दी कि 1 नवंबर को ही उनकी घर से अचानक बिना किसी को कुछ बताये निकल गयी. इसकी जानकारी उन लोगों तब हुई जब वे लोग बेटी को ढूंढने के लिए उसके कमरे में गये. अर्जुन चौधरी ने बताया कि उनकी बड़ी की टीम की आकस्मिक मौत के बाद उनकी छोटी बेटी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती थी. इधर पुलिस ने मामले में फिलहाल सनहा दर्ज कर बच्ची की खोजबीन शुरू कर दी है. इधर परिजन अपने स्तर से भी बच्ची को ढूंढने में लगे रहे. परिजनों ने बताया कि पुलिस ने मामले में बच्ची को ढूंढने की हर संभव कोशिश करने का आश्वासन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है