अलीगंज बिजली कार्यालय में हंगामा, जेई के साथ धक्का-मुक्की और कागजात भी फाड़ा
अलीगंज बिजली ऑफिस में शुक्रवार शाम करीब साढ़े चार बजे कंज्यूमर ने जमकर हंगामा किया. जेई के साथ न सिर्फ धक्का-मुक्की की गयी, बल्कि कॉलर पकड़कर मारने तक उठ गया.
-आवेदन पर सुनवाई नहीं होने से नाराज थे कंज्यूमर, ऑफिस का काम करा दिया बंद और जूनियर इंजीनियर को उनके ही चेंबर में बना लिया बंधक -बबरगंज पुलिस ने पहुंचकर शांत कराया मामला और जेई को छुड़ाया वरीय संवाददाता, भागलपुर अलीगंज बिजली ऑफिस में शुक्रवार शाम करीब साढ़े चार बजे कंज्यूमर ने जमकर हंगामा किया. जेई के साथ न सिर्फ धक्का-मुक्की की गयी, बल्कि कॉलर पकड़कर मारने तक उठ गया. धक्का-मुक्की में उनका शर्ट भी फट गया. बिजली आपूर्ति व्यवस्था से नाराज उपभोक्ता ने सरकारी कागज को भी फाड़ दिया. ये सभी भतोड़िया के थे और बिजली का काम कराने के लिए आवेदन लेकर कार्यालय पहुंचे थे लेकिन, उनकी सुनी नहीं जा रही थी. वह काम कराने के लिए अड़े थे. इस बीच पहले बहासा-बहसी हुई और फिर उग्र होकर उन्होंने गांव से कई लोगों को बुला लिया और हंगामा करने लगे. सभी ने मिलकर ऑफिस के कामकाज को बंद करा दिया और इंजीनियर को घेरकर रखा. उन्हें ऑफिस में ही बंधक बना लिया. सूचना मिलने पर बबरगंज पुलिस पहुंची, तो मामले को शांत कराया और जेई को उपभोक्ताओं से छुड़ाकर बाहर किया गया. इस मामले में बिजली कंपनी की ओर से कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. जूनियर इंजीनियर राहुल कुमार ने बताया कि कंज्यूमर आवेदन लेकर हमारे पासा आया, तो उन्हें सिर्फ इतना बोले कि हमारा असिस्टेंट नहीं है. वर्क लोड ज्यादा है. 10 मिनट में आए तो उनके आवेदन को देखकर निष्पादन कर दिया जायेगा. वह चला गया और फिर 10 मिनट के बाद हमारे चेंबर में आया और वीडियो बनाने लगा और कुछ से कुछ बोलने लगा. मना करने पर वह सीधे हमारा कॉलर पकड़ लिया. इस बीच 20-25 आदमी को बुला लिया. पूरे ऑफिस का काम बंद करा दिया और इस दौरान सरकारी कागज को भी फाड़ दिया गया. किसी तरह से बबरगंज थाने को फोन गया तो पुलिस आयी और हमें उनसभी से छुड़ाया. जबकि, उनका काम करने के लिए तैयार थे. काम करने से मना भी नहीं किए थे. कंज्यूमर पर कोई एफआइआर दर्ज नहीं करायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है