TMBU Bhagalpur : बिजली व पानी की मांग को लेकर विवि में हंगामा, डीएसडब्ल्यू से धक्का-मुक्की
टीएमबीयू में बिजली नहीं रहने के विरोध में एबीवीपी ने शनिवार को आंदोलन किया. बिजली, पानी व पेंडिंग रिजल्ट में सुधार की मांग को लेकर एबीवीपी के सदस्यों ने विवि में करीब पांच घंटे तक हंगामा किया.
टीएमबीयू में बिजली नहीं रहने के विरोध में एबीवीपी ने शनिवार को आंदोलन किया. बिजली, पानी व पेंडिंग रिजल्ट में सुधार की मांग को लेकर एबीवीपी के सदस्यों ने विवि में करीब पांच घंटे तक हंगामा किया. छात्र दरबार कार्यक्रम से बाहर निकल रहे डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र कुमार के साथ आंदोलित छात्रों ने धक्का-मुक्की की और करीब एक घटा तक उन्हें बंधक बनाये रखा. परीक्षा नियंत्रक को भी बंधक बनाया. बीच-बचाव करने आये विवि के निजी सुरक्षा गार्ड से स्टूडेंट्स उलझ गये. सूचना मिलने पर विवि थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. एबीवीपी के छात्र नेताओं ने कहा कि मांग पूरी नहीं होने पर सोमवार को भी विवि बंद कराया जायेगा. उधर, डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र कुमार ने धक्का-मुक्की होने की बात से इंकार कर दिया.
गर्मी में बिना पंखे क्लास में पढ़ने के लिए मजबूर हैं स्टूडेंट्स
एबीवीपी के प्रदेश सह मंत्री हैप्पी आनंद राज, जिला संयोजक रोहित राज ने कहा की पूर्व में कुलपति को बिजली व छात्र हितों की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन कुलपति ने इसको लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया. वहीं, प्रदेश कार्य समिति सदस्य कुणाल पांडेय ने कहा कि स्टूडेंट्स गर्मी में भी बिना पंखे के क्लास में पढ़ने के लिए मजबूर हैं. छात्रों की समस्या सुनने वाला विश्वविद्यालय में कोई नहीं है. इस कड़ी में विद्यार्थी परिषद ने सांकेतिक विरोध-प्रदर्शन करते हुए सभी पीजी विभागों व अन्य कॉलेजों को बंद कराया. उन्होंने कहा कि समस्या को लेकर कुलपति के पास जाते हैं, तो वो विवि को छोड़कर भाग जाते हैं. समस्या का निदान नहीं होता है, तो सभी विभागों व अन्य कॉलेजों को सोमवार को बंद करते हुए विवि में अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. प्रदर्शन में आशुतोष सिंह तोमर, सौरव शर्मा, कोमल शर्मा, गौतम, प्रांजल वाजपेयी, हर्ष मिश्रा, सूर्यप्रताप, अनुभव यादव, नीरज कुमार, शिवसागर, मयंक, अंकित, आनंद राज, आशीष, देव, अंकित आनंद, अखिलेश, अंकित राज, निशांत, संतोष आदि मौजूद थे.