सूर्यलोक कालोनी में सड़क निर्माण कार्य को लेकर हंगामा, लोगों ने घंटों रोकी आवाजाही
गुरुवार को बबरगंज थाना स्थित सूर्यलोक कालोनी में सड़क निर्माण कार्य को लेकर विवाद हो गया. काम के दौरान आक्रोशित लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया.
खराब जगह नहीं बनाकर अच्छी सड़क को ही बनाने से गुस्साए लोगवरीय संवाददाता, भागलपुरगुरुवार को बबरगंज थाना स्थित सूर्यलोक कालोनी में सड़क निर्माण कार्य को लेकर विवाद हो गया. काम के दौरान आक्रोशित लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया. यहां तक कि सड़क निर्माण कार्य रोक कर सड़क जाम कर दिया और आवाजाही बाधित कर दी. कॉलोनी के लोगों का कहना था कि हमलोग कोयली सड़क किनारे कुतुबगंज निवासी हैं. सड़क का टेंडर बबरगंज से कोयली सड़क बनाने का हुआ है लेकिन, सड़क सिर्फ सूर्यलोक कालोनी तक ही निर्माण कराया जा रहा है. यह कहीं से न्यायोचित नहीं है. उन्होंने ठेकेदार और पार्षद पर मिलीभगत करने का आरोप लगाया है. लोगों का कहना है कि आने-जाने में काफी परेशानी होती है. बच्चे स्कूल नहीं जा पाते. एंबुलेंस भी हमारे मोहल्ले में नहीं आ सकती. जो सड़क बनी हुई है उसी सड़क पर मैटेरियल डाला जा रहा है. यह बर्दाश्त के बाहर है. काॅलोनी के लोगों ने कहा कि वार्ड 50 और वार्ड 51 के पार्षद फोन तक नहीं उठा रहे हैं. मामले को लेकर वार्ड पार्षद शशि मोदी ने बताया कि इस संबंध में जेई और एग्जीक्यूटिव इंजीनियर से बात हुई है. मामले की जांच करने का आश्वासन मिला है.
ऑनलाइन बैठक में कूड़ा निस्तारण को बेहतर बनाने के लिए मिले टिप्स
गुरुवार को बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से कूड़ा निस्तारण के संबंध में ऑनलाइन बैठक की गयी. इसमें भागलपुर नगर निगम के पदाधिकारियों के अलावा इंदौर की स्वच्छ सर्वेक्षण टीम के अधिकारी भी शामिल हुए. नगर आयुक्त नितिन कुमार सिंह और सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी शशिभूषण सिंह ऑनलाइन मीटिंग से जुड़े. इंदौर स्वच्छ सर्वेक्षण के विशेषज्ञों ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को बेहतर ढंग से लागू करने के संबंध में टिप्स दिए. इसमें उन्होंने कहा कि कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था तभी धरातल पर दिख सकती है जब सोर्स सेग्रिगेशन व्यवस्था को सही ढंग से लागू किया जाये. इसके लिए एमआरएफ सेंटर, कंपोस्ट प्रोसेसिंग समेत अन्य व्यवस्था को बेहतर किया जाये. साथ ही सोर्स पर ही कूड़े को अलग-अलग लिया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है