Bhagalpur_News उर्दू बाजार में घरेलू गैस सिलिंडर का किया जा रहा था व्यवसायिक उपयोग

उर्दू बाजार में घरेलू गैस सिलिंडर का किया जा रहा था व्यवसायिक उपयोग

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 11:24 PM

सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी अमरेश कुमार के नेतृत्व में शनिवार को उर्दू बाजार के दुकानदार पिंटू झा उर्फ रविकांत झा की दुकान में छापेमारी की गयी. इस दौरान घरेलू गैस सिलिंडर का व्यवसायिक उपयोग करते हुए पकड़ा गया. छापेमारी के दौरान दुकानदार दुकान के पिछले हिस्से से भाग निकला. मौके से 15 गैस सिलिंडर, दो नोजल, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू जब्त किया गया. पदाधिकारियों ने जब्ती सूची में जब्त सामग्री को अगले आदेश तक डीएन सिंह रोड स्थित एचपी गैस एजेंसी के संचालक प्रो पुष्पेंद्र कुमार सिंह को जिम्मेनामे पर सुपुर्द कर दिया है, जबकि मामले की प्राथमिकी ततारपुर थाने में दर्ज की गयी है.

मोहर्रम को लेकर ततारपुर थाने में शांति समिति की बैठक

मोहर्रम को लेकर ततारपुर थाने में शांति समिति की बैठक का आयोजन थानाध्यक्ष रीता कुमारी के नेतृत्व में किया गया. मौके पर रीता कुमारी ने शांति समिति के सभी सदस्यों को बताया कि मोहर्रम को लेकर थाना क्षेत्र के सभी जगहों पर पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है. उन्होंने सभी लोगों को अमर और भाई चारे के माहौल में मोहर्रम मनाने की अपील की. मौके पर डिप्टी मेयर डा सलाहउद्दीन अहसन ने भी लोगों से शांति और सौहार्द के माहौल में पर्व मनाने की अपील की.

आदमपुर शिव मंदिर के पीछे से बाइक चोरी

आदमपुर शिव मंदिर के पीछे से अकबरनगर खेरेहिया के मुकेश कुमार की बाइक चोरी हो गयी है. मुकेश कुमार ने मामले की प्राथमिकी जोगसर थाने में दर्ज करायी है. पुलिस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गयी है.

संगीन मामलों में फरार चल रहे 11 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

भागलपुर – भागलपुर पुलिस ने संगीन मामलों में फरार चल रहे कुल 11 फरारियों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने पिछले 24 घंटे में कार्रवाई करते हुए 05.20 लीटर देशी शराब, 197.625 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है. जबकि पुलिस ने एक चारपहिया वाहन, दो हाइवा, दो मोबाइल, दो ट्रक भी जब्त कर लिया है. पुलिस ने जमानतीय मामलों में कुल 18 और गैरजमानतीय मामलों में कुल 14 वारंटों का निष्पादन किया है. जबकि विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाहन जांच अभियान चला कर पुलिस ने 59,500 रुपये जुर्माने की राशि बरामद की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version