वास्तु केवल हेल्थ के लिए नहीं, बल्कि वेल्थ के लिए भी जरूरी है. वास्तु दोष का निवारण हमारे जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकता है. दोष को दूर किया जा सकता है. चाहे घर हो, फैक्ट्री हो, ऑफिस हो या अन्य रहने व काम करने के जगह ही क्यों नहीं हो. उक्त बातें वास्तुविद साक्षी खेतान ने रविवार को नौलखा के समीप एक होटल सभागार में आयोजित वास्तु प्रशिक्षण शिविर में कही.
वास्तु प्रशिक्षण शिविर में शहर के बिल्डर, चिकित्सक, बिजनेसमैन व सोशल वर्कर ने हिस्सा लिया. साक्षी खेतान ने आगे बताया कि वास्तु 16 दिशा के बारे में होता है. घर के इंट्रेंस, पूजाघर, किचेन, टॉयलेट में वास्तु कैसे कर सकते हैं, इसकी जानकारी विशेषज्ञ से ले सकते हैं. इसकी जानकारी होनी चाहिए. जिनके घर के नॉर्थ ईस्ट में टॉयलेट होने पर उसे कैंसर समेत लाइलाज बीमारी होने का खतरा रहता है. धन अर्जन के लिए इंट्रेंस सही हो, तिजौरी सही हो. कार्यालय में स्टाफ अच्छे हो. बिजनेस में ग्रोथ ही ग्रोथ होगा. रविवार को 27 शहरों दिल्ली, अहमदाबाद, वाराणसी, पटना, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, देहरादून, लुधियाना, बेंगलुरु, चंडीगढ़, पुणे, जोधपुर आदि में यह कार्यक्रम हुआ. यह कार्यक्रम पंकित गोयल के निर्देशन में हुआ. कार्यक्रम का संचालन मुकेश खेतान एवं अजीत जैन ने किया. इस मौके पर क्रेडाई के अध्यक्ष आलोक अग्रवाल, चेंबर के महासचिव सीए पुनीत चौधरी, गिरधर गोपाल मावंडिया, लायंस क्लब के अध्यक्ष मनीष बुचासिया, रोहन साह, नितेश संथालिया आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है