Bhagalpur news सड़क के उत्तर छह मीटर खाली करने का निर्देश, मापी करने पहुंचे कर्मी
सुलतानगंज दोगछी से मुंगेर के बीच एनएच-80 चौड़ीकरण कार्य में अतिक्रमण के कारण बाधा उत्पन्न होने से कार्य रुका है.
सुलतानगंज दोगछी से मुंगेर के बीच एनएच-80 चौड़ीकरण कार्य में अतिक्रमण के कारण बाधा उत्पन्न होने से कार्य रुका है. सुलतानगंज प्रखंड कार्यालय के समीप सीओ ने पूर्व में अतिक्रमण हटा कर जमीन खाली करायी थी. मंगलवार को निर्माण कंपनी के कर्मी सड़क की जमीन मापी करने पहुंचे. बताया कि एक तरफ की ढलाई लगभग पूरी हो गयी. दूसरी ओर ढलाई करना है. इसके छह मीटर जगह खाली चाहिए. मात्र चार मीटर जमीन खाली मिल पा रही है. जिससे ढलाई मशीन नहीं चल पायेगी. छह मीटर जमीन खाली होगी तभी काम हो पायेगा. छह मीटर में ढलाई के साथ नाला का निर्माण कार्य होगा. जमीन की मापी कर चिह्नित करने के दौरान स्थानीय लोगों ने विरोध जताया. बताया कि सरकारी जमीन कितना है यह जानकारी नहीं दी जा रही है. जहां तक जमीन मापी कर चिह्नित किया गया है. जिसमें पक्का मकान बना हुआ है. कंपनी के कर्मी ने बताया कि जमीन चिन्हित कर सीओ को जानकारी दे दी है. खाली करने के बाद निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा.
रास्ते पर दीवार देने से ग्रामीणों परेशान, पुलिस से की शिकायत
सुलतानगंज कटहरा पंचायत के ग्रामीण मंगलवार को रास्ता की समस्या को लेकर थाना पहुंचे. मामले को लेकर अमित कुमार सहित 16 लोगों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन विधायक से अनुशंसित डीएम को दिया . ग्रामीणों ने बताया कि मुख्यमंत्री सड़क योजना अंतर्गत पक्कीकरण करने का आदेश हो चुका है. उस सड़क से पांच पंचायत लाभान्वित होंगे. एक व्यक्ति ने जबरन रास्ते पर दीवार देकर ग्रामीणों के आने-जाने का रास्ता अवरुद्ध कर दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय का भी बिहार सरकार की जमीन अतिक्रमण कर लिया है. ग्रामीणों ने रास्ते पर दिये दीवार हटवाने का अनुरोध किया है, ताकि आवाजाही सुगम हो सके. थाना से सीओ को अतिक्रमण हटाने से संबंधित पत्राचार किया गया है.रेफरल अस्पताल का कायाकल्प की टीम ने किया निरीक्षण
सुलतानगंज रेफरल अस्पताल का मंगलवार को कायाकल्प की टीम ने निरीक्षण किया. अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं की जांच पड़ताल कर टीम में राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार के सीनियर प्रोग्राम मैनेजर पीरामल मो तौसीफ व डिप्टी प्रोग्राम मैनेजर मंजू लता ने रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ कुंदन भाई पटेल के साथ साफ-सफाई, उपलब्ध सुविधा, प्रसुति कक्ष, इमरजेंसी सेवा, जांच घर, कोल्ड चैन, मॉडल टीकाकरण लैब, अल्ट्रासोनोग्राफी, एक्स-रे रूम को देखा. टीम ने बताया कि जांच रिपोर्ट राज्य स्वास्थ्य समिति को सौंपी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है