27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढोलबज्जा व साहू परबत्ता में अतिरिक्त टीकाकरण कॉर्नर की शुरुआत

संपूर्ण टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने बिहार के सभी प्रखंडों में दो अतिरिक्त टीकाकरण कार्नर स्थापित किया है

संपूर्ण टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने बिहार के सभी प्रखंडों में दो अतिरिक्त टीकाकरण कार्नर स्थापित किया है. 15 सितंबर से टीका कॉर्नर शुरू हो गया. सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने इसका वर्चुअल उद्घाटन किया. नवगछिया पीएचसी के ढोलबज्जा और साहू परबत्ता में नयी व्यवस्था शुरू होने से गर्भवती महिला व पांच साल तक के बच्चों को टीका लगवाने अब पीएचसी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. स्वास्थ्य विभाग ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर ही टीकाकरण केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया है. रविवार को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ढोलबज्जा और साहू परबत्ता में पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वरुण कुमार ने टीकाकरण कॉर्नर का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि अब हर सप्ताह सोमवार, मंगलवार व गुरुवार को टीका देने की व्यवस्था की गयी है. मौके पर डॉ सुभाष कुमार, एएनएम अनिता कुमारी, एएनएम शोल्टी कुमारी, एएनएम जोर्जिना मिंज, डीइओ राजा कुमार और सभी आशा कार्यकर्ता उपस्थित थी.

इशीपुर व बाखरपुर हेल्थ व वेलनेंस सेंटर में टीकाकरण सेंटर का उद्घाटन

इशीपुर व बाखरपुर हेल्थ व वेलनेंस सेंटर में अलग-अलग टीकाकरण सेंटर का रविवार को उद्घाटन किया गया. प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक प्रणव कुमार ने बताया कि पूरे प्रखंड में गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं को विभिन्न रोगों से बचाव के लिए सरकार की ओर से प्रत्येक बुधवार व शुक्रवार को टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. अगर कोई महिला या शिशु अपरिहार्य कारणों से टीकाकरण से वंचित है तो वह सोमवार, मंगलवार व गुरुवार को इन सेंटरों पर टीकाकरण करा सकेंगे. मौके पर डॉ गणेश कुमार खंडेलिया, प्रणव कुमार, प्रशांत कुमार, डॉ गौतम आनंद, डॉ अभिषेक कुमार, दिप्ति विश्वास, रानी सोरेन व स्वेता. बाखरपुर में डॉ चंदन कुमार आर्य, डॉ ज्योति कुमारी, रेखा कुमारी, मो फिरोज खान व प्रतिमा कुमारी उद्घाटन में शामिल थी.

खानका में जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी पर जलसा आज

खानका-ए-आलिया फरिदिया मोहब्बतिया में 12वीं शरीफ पर हर साल की तरह इस साल भी जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी पर जलसा 16 सितंबर को किया जा रहा है. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. खानका के सज्जादानशीं हजरत अली कोनैन खॉ फरीदी, नायब सज्जादानशीं हजरत मौलाना अली शब्बर खां फरीदी ने बताया कि 12वीं शरीफ पर खानका परिसर में पैगम्बर मो मुस्तफा सल्लाहो बसलम के पवित्र मुये मुबारक की जियारत आम लोगों से करायी जायेगी. सुबह कुरान खानी, नौ बजे दिन से मिलाद शरीफ, जलसा, तकरीर व नात शरीफ का आयोजन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें