13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने वज्र गृह का किया गया निरीक्षण

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के निर्देशानुसार अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आलोक रंजन घोष ने गुरुवार को बरारी स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज वज्र गृह का निरीक्षण किया.

त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था का किया अवलोकन

मतगणना को लेकर दिए गए आवश्यक निर्देशवरीय संवाददाता, भागलपुर

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के निर्देशानुसार अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आलोक रंजन घोष ने गुरुवार को बरारी स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज वज्र गृह का निरीक्षण किया. निरीक्षण में पहले लेयर में सुरक्षा व्यवस्था के रूप में सीआईएसएफ के जवान दूसरे लेयर में बीएसएपी के जवान एवं तीसरे लेयर में डीएपी के जवान ड्यूटी पर मुस्तैद मिले. सीसीटीवी व अग्निशमन यंत्र को देखा और ठीक-ठाक स्थिति में पाया. निरीक्षण में पाया गया कि वहां की विशेष व्यवस्था की निगरानी व अनुश्रवण करने के लिए एक दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी अलग से प्रतिनियुक्ति किया गया है. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने ईटीपीबीएस एवं पोस्ट बैलट के विधिवत काउंटिंग के लिए बड़े आकार के रूम का चयन के लिए अवलोकन किया गया. निरीक्षण के दौरान वज्र गृह के वरीय पदाधिकारी अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सुनील रंजन व उप निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी थे.

स्लोगन व रील्स बनाने में पहले स्थान पर रहे जाजीव जावेद

जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्लोगन व रील्स बनाने के लिए प्रतियोगिता आयोजित करवाया था. इसके 15 प्रतिभागी विजयी रहे. इसमें भागलपुर के जाजीव जावेद पहले स्थान पर रहे. वहीं, दूसरे स्थान पर टीपी. कॉलेज मधेपुरा की शशि प्रभा जायसवाल व तीसरे स्थान पर पवई अमरपुर बांका के नन्हे चौधरी रहे. इसके बाद भोरा बाजार बांका के अजय कुमार मंडल, सीसी जीविका, गोराडीह के सुमित कुमार चौधरी, सुलतानगंज की बीपीआरओ नीलिमा कुमारी, भागलपुर के मो साहे उम्मा, कहलगांव के सत्यम कश्यप, तिलकामांझी के अमित कुमार सिंह, जिला जनसंपर्क कार्यालय, भागलपुर के अमन कुमार, ऊपर सकरामा, सन्हौला की विनीता भारती, अंतिचक, कहलगांव की प्रिया रंजन भारती, लाल खां दरगाह लेन सराय, भागलपुर की दीपशिखा भारती, अंतिचक कलगांव की सीमा कुमारी व सबौर की भव्या सिंहा शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें