रोज डे से हुई वेलेंटाइन वीक की शुरुआत, दोस्तों ने एक-दूसरे को भेंट की गुलाब
प्यार के सप्ताह की शुरुआत शुक्रवार को रोज डे से हुई. पहले दिन दोस्तों ने एक दूसरे को गुलाब भेंट कर कहा तुम मेरे लिए खास हो.
प्यार के सप्ताह की शुरुआत शुक्रवार को रोज डे से हुई. पहले दिन दोस्तों ने एक दूसरे को गुलाब भेंट कर कहा तुम मेरे लिए खास हो. दोस्त ने अपने अजीज दोस्तों को पीला गुलाब भेंट किया, तो किसी ने रूठे दोस्त को मनाने के लिए सफेद गुलाब देकर उसे अपनापन का एहसास कराया. प्रेमी जोड़ों ने भी अपने प्रियतम को लाल गुलाब भेंट की. पहली बार अपने प्यार को गुलाब देने वाले जोड़े उत्साहित थे. सुबह से ही फूल की दुकानों में भीड़ लगने लगी थी. सफेद, पीला व गुलाबी गुलाब की खूब बिक्री हुई, लेकिन लाल गुलाब के खरीदार इससे अधिक थे.
फूल कारोबारी आशीष कुमार ने बताया कि रोज डे के अवसर पर एक अनुमान के मुताबिक, सिर्फ गुलाब के फूल की खरीदारी पर युवाओं ने एक लाख रुपये से अधिक खर्च किये. वेरायटी चाैक के समीप फूल मंडी में फूलों का कारोबार करने वाले गणेश मालाकार ने बताया कि यहां से सबसे ज्यादा रेड रोज ज्यादा बिके. इसके अलावा पीले, नारंगी, सफेद गुलाब भी बिके. गुलाब का फूल 20 से 50 रुपये प्रति पीस, तो बुके 250 से 500 रुपये तक बिके.जागृत युवा का मातृ-पितृ पूजन दिवस 14 को
जागृत युवा के तत्वावधान में शुक्रवार को लाजपत पार्क में बैठक हुई. 14 फरवरी को लाजपत पार्क में दोपहर दो बजे मातृ पितृ पूजन दिवस मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्यारे हिंद ने कहा कि भागलपुर में कार्यक्रम का 10वां वर्ष पूरा हो रहा है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से रोहित पांडेय, संदीप कुमार, नीतीश यादव, विशाल आनंद, प्रतीक आनंद, मनीष दास, संगीता सिन्हा, सारिका, सरोज, बुलबुल देवी, सुमित आनंद, चंदन कर्ण, तुलसी साहा, प्रियंका कुमारी, चंदन पांडेय उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है