28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारवाड़ी काॅलेज में वन महोत्सव सप्ताह शुरू

मारवाड़ी कॉलेज में एनएसएस इकाई के बैनर तले सोमवार को राष्ट्रीय वन महोत्सव सप्ताह शुरू हो गया. सप्ताह भर चलने वाले महोत्सव में पौधरोपण व हरियाली को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा.

मारवाड़ी कॉलेज में एनएसएस इकाई के बैनर तले सोमवार को राष्ट्रीय वन महोत्सव सप्ताह शुरू हो गया. सप्ताह भर चलने वाले महोत्सव में पौधरोपण व हरियाली को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो शिव प्रसाद यादव, विवि एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ राहुल कुमार, प्रो एके दत्ता, कार्यक्रम पदाधिकारी विजय कुमार व बासुकी कुमार ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. मौके पर प्राचार्य ने कहा कि पीपल व महोगनी जैसे वृक्षों को लगाकर न सिर्फ परिसर को हरा-भरा बना सकते हैं. बल्कि पर्यावरण को भी शुद्ध रखने में भी कारगर साबित होगा. डॉ राहुल कुमार ने कहा कि सात दिन तक सेल्फी विथ सेपलिंग अभियान चलाया जायेगा. इसमें एनएसएस वालंटियर सेपलिंग या छोटे पौधे का रोपण करेंगे. साथ ही सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड करेंगे. संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी विजय कुमार ने किया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ बास्की कुमार ने किया. इस अवसर पर खेल सचिव डॉ संजय जायसवाल, मयंक, शिवसागर, हरिओम, मोहित, दीपशिखा, रंजना आदि स्वयंसेवक आदि मौजूद थे. ———————————- मनाजिर हरगानवी अवार्ड से सम्मानित हुए हलीम साबिर अंजुमन बाग व बहार बरहपुरा के बैनर तले सोमवार को गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र में प्रो मनाजिर हरगानवी की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर कोलकाता के शायर हलीम साबिर को मनाजिर हरगानवी अवार्ड से सम्मानित किया गया. इस दौरान मजहर मोजाहिदी की पुस्तक बादलों के शाल से का लोकार्पण किया गया. मौके पर संस्था के महासचिव डॉ परवेज ने कहा कि बाल साहित्य अकाडमी पुरस्कार विेजेता प्रो मनाजिर आशिक हरगानवी का नाम उर्दू लेखक के रूप में देश ही नहीं विदेशों में प्रचलित है. उन्होंने उर्दू साहित्य जगत में भागलपुर का नाम रोशन किया है. प्रो मनाजिर ने अपने जीवन काल में 270 पुस्तक उर्दू, हिंदी व अंगिका भाषा में लिखी है. संचालन फैज रहमान ने व धन्यवाद ज्ञापन शादाब आलम ने किया. मौके हबीब मुर्शीद खां, नियाज अहमद, पारस कुंज, शहजोर अख्तर, पीसी पांडे, डॉ शाहिद रजा जमाल, डॉ अरशद रजा, असजद नाजरी नजर, जोसर अयाग आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें