24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur News: मारवाड़ी काॅलेज में वन महोत्सव सप्ताह शुरू

मारवाड़ी कॉलेज में एनएसएस इकाई के बैनर तले सोमवार को राष्ट्रीय वन महोत्सव सप्ताह शुरू हो गया

मारवाड़ी कॉलेज में एनएसएस इकाई के बैनर तले सोमवार को राष्ट्रीय वन महोत्सव सप्ताह शुरू हो गया. सप्ताह भर चलने वाले महोत्सव में पौधरोपण व हरियाली को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो शिव प्रसाद यादव, विवि एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ राहुल कुमार, प्रो एके दत्ता, कार्यक्रम पदाधिकारी विजय कुमार व बासुकी कुमार ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. मौके पर प्राचार्य ने कहा कि पीपल व महोगनी जैसे वृक्षों को लगाकर न सिर्फ परिसर को हरा-भरा बना सकते हैं. बल्कि पर्यावरण को भी शुद्ध रखने में भी कारगर साबित होगा. डॉ राहुल कुमार ने कहा कि सात दिन तक सेल्फी विथ सेपलिंग अभियान चलाया जायेगा. इसमें एनएसएस वालंटियर सेपलिंग या छोटे पौधे का रोपण करेंगे. साथ ही सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड करेंगे. संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी विजय कुमार ने किया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ बास्की कुमार ने किया. इस अवसर पर खेल सचिव डॉ संजय जायसवाल, मयंक, शिवसागर, हरिओम, मोहित, दीपशिखा, रंजना आदि स्वयंसेवक आदि मौजूद थे.

टीएमबीयू का स्थापना दिवस 12 को

टीएमबीयू का स्थापना दिवस 12 जुलाई को मनाया जायेगा. इसे लेकर विवि में तैयारी शुरू कर दी गयी है. डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र कुमार ने कहा कि तैयारी के लिए आयोजन समिति गठित कर दी गयी है. समिति को तैयारी से संबंधित सारी जिम्मेवारी सौंपी गयी है.

बीएड व संबद्ध कॉलेजों के बने यूआर

टीएमबीयू से मान्यता प्राप्त बीएड व संबद्ध कॉलेजों में यूआर बनाये गये हैं. कुलपति के निर्देश पर कॉलेज इंस्पेक्टर डॉ संजय कुमार झा ने सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी है. संबंधित कॉलेजों को भी पत्र भेजा गया है.

एमएड में नामांकन के लिए जल्द जारी होगी दूसरी सूची

घंटाघर स्थित टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में संचालित एमएड कोर्स में नामांकन के लिए दूसरी मेधा सूची जल्द जारी की जायेगी. टीएमबीयू के डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र कुमार ने कहा कि प्रयास किया जा रहा है कि मंगलवार तक नियमानुसार दूसरी मेधा सूची तैयार कर कॉलेज को भेज दी जाये. उन्होंने कहा कि प्रथम लिस्ट से 34 छात्रों का नामांकन लिया गया है. शेष 16 सीट के लिए मेधा सूची तैयार की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें