फ्लोरा ऑफ भागलपुर पर पुस्तक प्रकाशित करने की दी सलाह, बॉटनिकल गार्डन को सराहा
फ्लोरा ऑफ भागलपुर पर पुस्तक प्रकाशित करने की दी सलाह, बॉटनिकल गार्डन को सराहा
टीएमबीयू बॉटनी विभाग में आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन शुक्रवार को वरिष्ठ वैज्ञानिक जे जयनथी ने पांच सौ से अधिक पौधों के बारे में जानकारी दी. विभाग के बॉटनिकल गार्डन का अवलोकन भी किया गया. आगंतुकों ने वैज्ञानिक गार्डन को सराहा. सभी ने विभागाध्यक्ष को विभिन्न पौधे का विस्तृत अध्ययन कर फ्लोरा ऑफ टीएमबीयू नाम से पुस्तक प्रकाशित कराने की सलाह दी. व्याख्यान में डॉ जेएस जलाल ने बिहार एवं झारखंड में पाए जाने वाले आरकिड के पौधे के बारे में जानकारी दी. डॉ जयनथी ने बीएसआई में विभिन्न पदों की नियुक्ति के लिए आवश्यक योग्यता एवं उसमें होने वाली लिखित परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित सवालों के बारे में बताया. कार्यशाला का तीसरा दिन मारवाड़ी कॉलेज के बॉटनी विभाग में किया जाएगा. यह कार्यक्रम भारत सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के ईआईएसीपी, पीसी – आरपी, बीएसआई कोलकाता के वैज्ञानिकों के सौजन्य से आयोजित किया जा रहा है. जिले के 22 विद्यालय अब अपने भवन में चलेंगे जिले के 22 विद्यालय अब अपनी जमीन और अपने भवन में चलेंगे. अब तक ये विद्यालय दूसरे में मर्ज होकर चल रहे थे. जिला शिक्षा विभाग ने इन स्कूलों को जमीन मुहैया कराकर भवन निर्माण करवाने का फैसला लिया है. इसको लेकर प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार द्वारा पत्र जारी किया गया है. जिसमें 9 मार्च को 71 स्कूलों को जिले में भवनहीन और भूमिहीन होने पर दूसरे विद्यालय से मर्ज कर दिया गया था. अब शहरी क्षेत्र के दो और ग्रामीण क्षेत्र के 20 विद्यालय को अलग किया जा रहा है. नवयुग विद्यालय में स्वच्छता मिशन कार्यक्रम नवयुग विद्यालय के प्रशाल में पीएम मोदी के स्वच्छता मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वच्छता हीं सेवा कार्यक्रम में आयोजित पेंटिंग एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. वर्ग अष्टम एवं नवम के छात्रों ने पेंटिंग एवं वर्ग दशम के छात्रों ने निबंध लेखन प्रतियोगिता में शामिल होकर अपनी प्रतिभा की प्रस्तुति की. कार्यक्रम में भागलपुर नगर निगम के उप विकास आयुक्त अमित स्वेल, नगर स्वच्छता प्रभारी शशिभूषण, नगर योजना प्रभारी मनोज बाबू, मनु यादव, वार्ड-20 के पार्षद नन्दीकेश शांडिल्य एवं विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डाॅ. अजय कुमार मिश्रा व शिक्षक/शिक्षिका मौजूद थे. नगर विकास उपायुक्त महोदय ने छात्रों के समक्ष अपने नगर को स्वच्छ रखने के लिए सुझाव दिया व छात्रों से सुझाव की अपेक्षा की. कार्यक्रम में रंजना कुमारी, चंद्रानंद झा समेत अन्य भी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है