Vande Bharat Express: 13 सितंबर को भागलपुर पहुंचेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, इस दिन होगा उद्घाटन

Vande Bharat Express: भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन 15 सितंबर को ही होगा. रेलवे बोर्ड से यह तय हो गया है.

By Anshuman Parashar | September 10, 2024 8:30 PM

Vande Bharat Express: भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन 15 सितंबर को ही होगा. रेलवे बोर्ड से यह तय हो गया है. पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाएंगे. मगर, अभी यह तय नहीं हुआ है कि स्थायी रूप से ट्रेन का परिचालन किस तिथि से होगी. इसकी टाइमिंग क्या रहेगी. टिकट कितने का होगा.

प्लेटफॉर्म संख्या छह पर उद्घाटन समारोह की तैयारी

बताया जा रहा है कि 15 सितंबर के बाद नोटिफिकेशन जारी कर इसकी जानकारी दी जायेगी. फिलहाल भागलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या छह पर उद्घाटन समारोह की तैयारी चल रही है. इसी प्लेटफॉर्म से ट्रेन स्थायी रूप से चलेगी. सूचना है कि 13 सितंबर रैक भागलपुर पहुंच जायेगी.

दो बोगी एग्जीक्यूटिव चेयरकार क्लास व छह एसी चेयरकार

ट्रेन की आठ में दो बोगी एग्जीक्यूटिव चेयरकार क्लास व छह एसी चेयरकार होगी. छह नंबर प्लेटफॉर्म पर रंग रोगन का काम शुरू कर दिया गया है. ग्रिल, दीवार आदि को सजाया जा रहा है. पटरी आदि को दुरुस्त किया जा रहा है. छह नंबर प्लेटफॉर्म पर ही उद्घाटन समारोह के लिए स्टेज बनाया जायेगा. इसी प्लेटफॉर्म से उद्घाटन वाले दिन ट्रेन हावड़ा के लिए रवाना होगी.

पहले दिन स्कूली बच्चे व गणमान्य करेंगे सवारी

उद्घाटन के लिए कोई टिकट नहीं रखा गया है. इसके लिए मालदा डिवीजन पास की व्यवस्था कर रहा है. बताया गया है कि पहले दिन स्कूली बच्चे से लेकर गणमान्य, रेलवे के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि ट्रेन की सवारी करेंगे. भागलपुर से खुलकर जिन स्टेशनों से ट्रेन गुजरेगी वहां जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी भी उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे.

Also Read: अभिनेत्री अक्षरा सिंह के खिलाफ जारी हुआ गिरफ्तारी का वारंट, जाने क्या है मामला

भागलपुर, हंसडीहा, नोनीहाट में कौन- कौन होंगे गेस्ट

ट्रेन को लेकर भागलपुर स्टेशन के गार्ड व चालक ही जायेंगे व आयेंगे. भागलपुर, हंसडीहा व नोनीहाट स्टेशन पर कौन-कौन उद्घाटन समारोह के मेहमान होंगे, इसकी सूची भी तैयार हो रही है. जिन स्टेशनों से ट्रेन गुजरेगी वहां अलर्ट रहने को कहा गया है. बताया गया है कि मालदा में ट्रेन के परिचालन को लेकर लगातार बैठक चल रही है.

Next Article

Exit mobile version