Vande Bharat Express: 6 घंटे में भागलपुर से हावड़ा पहुंचेगी वंदे भारत, जानें किस प्लेटफॉर्म से होगी रवाना
Vande Bharat Express: भागलपुर से हावड़ा के लिए शुरू होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म संख्या 6 से रवाना होगी. जल्द ही इसका टाइम टेबल जारी किया जाएगा. यह ट्रेन 5 से छह घंटे में भागलपुर से हावड़ा पहुंच जाएगी.
Vande Bharat Express: भागलपुर से हावड़ा के लिए इसी माह चलने वाली वंदे-भारत एक्सप्रेस के परिचालन से भागलपुर के लोग पांच से छह घंटे में हावड़ा की सफर कर पायेंगे. हालांकि, अभी टाइम-टेबुल रेलवे की ओर से जारी नहीं की गयी है. ट्रेन गति व दूरी को ध्यान में रखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह सफर पांच से छह घंटे की होगी. ट्रेन भागलपुर से खुलकर हंसडीहा, दुमका, रामपुर हाट, बोलपुर के रास्ते आगे जायेगी. फिलहाल ट्रेन आठ कोच के साथ चलेगी. भागलपुर स्टेशन पर परिचालन की जोर-शोर से तैयारी की जा रही है.
प्लेटफॉर्म छह से खुलेगी वंदे भारत
हाल के दिनों में रेलवे की ओर से भागलपुर को यह दूसरी सौगात है. इससे पहले अगरतला तेजस राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन भागलपुर होकर शुरू हुआ है. पहले चर्चा थी कि वंदे भारत का परिचालन हावड़ा से शुरू होगा. अब यह तय हो गया है कि यह ट्रेन पहली बार भागलपुर से ही खुलेगी. भागलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या छह से इसका उद्घाटन होगा और ट्रेन इसी प्लेटफॉर्म से रवाना होगी. एक दिन पूर्व मालदा रेल डिवीजन के डीआरएम प्लेटफॉर्म का सघन निरीक्षण किया है. भागलपुर के लोगों की यह ट्रेन पुरानी मांगों में से एक है.
कितनी तेज चलेगी भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत
आमतौर पर 130 किमी प्रति घंटे की गति से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन भागलपुर-दुमका रेलखंड पर 110 किमी की स्पीड से ही चलेगी. इस बीच सिंगल लाइन होने की वजह से ट्रेन की गति कम रहेगी. दुमका के बाद यह 130 किमी प्रति घंटे की गति से आगे बढ़ेगी. इस रूट से भागलपुर से हावड़ा की दूरी करीब 400 किमी है.
भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत में कितने कोच होंगे
वंदे भारत एक्सप्रेस के आठ कोच में से दो कोच एग्जीक्यूटिव क्लास के व छह एसी चेयर कार होगा. एग्जीक्यूटिव क्लास की सीट चारों ओर घूमेगी. इसके अलावा भी कई सुविधाएं होंगी.
इसे भी पढ़ें: Gaya News: गया बस अड्डे का होगा कायाकल्प, बनेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का टर्मिनल
यात्रियों की सुरक्षा के आरपीएफ की स्कॉर्ट पार्टी रहेगी, ट्रेन चलायेंगे भागलपुर रेल के चालक
इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की सुरक्षा आरपीएफ के हवाले रहेगी. भागलपुर से ट्रेन खुलने पर ट्रेन में स्कॉर्ट पार्टी के रूप में आरपीएफ के अधिकारी व जवान रहेंगे. मेरी सहेली महिला आरपीएफ बल के अधिकारी अकेले सफर करने वाली महिला व लड़कियों को सुरक्षित यात्रा कराने को लेकर तत्पर रहेंगी.
इस वीडियो को भी देखें: बिहार में टला बड़ा रेल हादसा