वरीय संवाददाता, भागलपुर
भागलपुर से पटना के बीच जल्द वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू होगा. सांसद अजय मंडल ने बताया कि उनका प्रयास सफल हो रहा है. लगातार अपने संसदीय क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए सक्रिय हैं. इसी कड़ी को आगे बढ़ते हुए वे समय-समय पर रेल मंत्री या रेल मंत्रालय के बड़े अधिकारियों से भागलपुर संसदीय क्षेत्र में यात्री सुविधाएं बढ़ाने का आग्रह कर रहे हैं.बताया कि सांसद अजय मंडल पिछले साल सितंबर में आसनसोल में पूर्वी रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मीटिंग की थी. इसमें उन्होंने भागलपुर के लिए अन्य मांगों सहित पटना के लिए वंदे भारत ट्रेन की मांग रखी थी. जिसे रेलवे बोर्ड ने स्वीकार कर लिया है.अब भागलपुर से पटना की यात्रा सुगम होगी और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन भागलपुर से पटना के बीच जल्द शुरू होगा. उन्होंने उम्मीद जतायी है पीएम मोदी भागलपुर यात्रा के दौरान ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर सकते हैं. महज तीन घंटे में यह ट्रेन 223 किलोमीटर का सफर तय करेगी. वंदे भारत एक्सप्रेस के ट्रायल की तैयारी शुरू कर दी गयी है. मालूम हो कि 24 फरवरी को पीएम मोदी बिहार दौरे पर आ रहे हैं. ऐसे में सांसद अजय मंडल प्रयास कर रहे हैं कि भागलपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है