Loading election data...

आपसी विवाद को लेकर विभिन्न थानों में मारपीट के केस दर्ज

मारपीट के विभिन्न मामलों में दर्ज कराया गया केस

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 12:25 AM

घर से निकलने पर मारपीट करने का आरोप, केस दर्ज इशाकचक थाना क्षेत्र के बरहपुर निवासी मो ताजउद्दीन ने कुछ लोगों के विरुद्ध उनके साथ विगत शनिवार को की गयी मारपीट और जेब से पैसे छीनने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. दिये गये आवेदन के आधार पर पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इधर सोमवार शाम इस्लामनगर मोहल्ले में दीवार तोड़ने को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद पुलिस पहुंची. जहां दोनों ही पक्षों को मामले में आवेदन देने को कहा है. घर में घुसकर महिला से मारपीट का आरोप, केस दर्ज मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के हुसैनपुर की रहने वाली सहानी बेगम ने थाना में आवेदन देकर विगत 18 जून को उनके साथ हुई मारपीट को लेकर आवेदन दिया है. आवेदन के आधार पर पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आवेदिका ने आरोप लगाया है कि हुसैनपुर के ही रहने वाले कुछ लोग 18 जून की रात उनके घर में घुस गये और उनके साथ मारपीट की. साथ ही घर में रखे नकद और कुछ गहने लूट लिये. इधर, मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के ही मौलानाचक में विगत 17 जून को बच्चों के विवाद में हुई मारपीट के मामले में दिये गये फर्द बयान के आधार पर केस दर्ज किया गया है. मामले में विगत 19 जून को घटना में घायल मो अमजद ने बरारी पुलिस कैंप में फर्द बयान दर्ज कराया था. पिता-पुत्र के साथ मारपीट, केस दर्ज बबरगंज थाना क्षेत्र के अलीगंज स्थित महेशपुर के रहने वाले नरेश प्रसाद साह ने विगत 22 जून को उनके और उनके बेटे रोहित के साथ की गयी मारपीट के मामले में आवेदन दिया है.मोहल्ले के ही रहने वाले कुछ लोगों के विरुद्ध मारपीट कर लहूलुहान करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version