26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहरी क्षेत्र में गृहभेदन व वाहन चोरी के कई मामले दर्ज

शहरी क्षेत्र में गृहभेदन व वाहन चोरी के कई मामले दर्ज

शहरी पुलिस अनुमंडल में गृहभेदन, चाेरी व वाहनों की चोरी के कुल पांच मामलों में केस दर्ज कराया गया है. तिलकामांझी थाना क्षेत्र के लालबाग कॉलोनी के रहने वाले रमेश चंद्र चौधरी ने उनके घर काम करने वाली नौकरानी समसुन के विरुद्ध उनके घर से सोने के करीब दो लाख रुपये मूल्य के जेवरात और नकद चोरी करने का आरोप लगाया है. साथ ही इस बारे में पूछने पर अपने पूरे परिवार के साथ हरेव हथियार के साथ उनके घर पर आकर उन्हें धमकाने का भी आरोप लगाया है. इसके अलावा जीरोमाइल थाना क्षेत्र के मीराचक के रहने वाली लक्ष्मी देवी ने उनके घर 25 जून को हुए गृहभेदन को लेकर केस दर्ज कराया है. इशाकचक थाना क्षेत्र के बरहपुरा स्थित पश्चिम टोला ईदगाह निवासी हारून रशीद ने उनके घर 15 जून को हुई चोरी मामले में केस दर्ज कराया है. सबौर के शिवायडीह के रहने वाले रंधीर प्रसाद सिंह की बाइक गुरुवार को तिलकामांझी थाना क्षेत्र के हटिया रोड स्थित यूनियन बैंक के बाहर से चोरी हो गयी. वह अपनी बाइक लगा कर बैंक में काम से गये थे. तातारपुर थाना क्षेत्र के लालकोठी के रहने वाले गुरुदेव पोद्दार ने बबरगंज क्षेत्र के महमदाबाद से उनकी बाइक चोरी होने जाने को लेकर अज्ञात लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कराया है. अपहरण व मारपीट मामले में एसपी से मिले फरियादी

रसलपुर थाना क्षेत्र के धनौरा निवासी एक महिला विगत एक माह से पुलिस अधिकारियों और थाना का चक्कर लगा रही है. शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची महिला ने बताया कि विगत 25 मई को ही उनकी 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री का अपहरण हो गया था. जिसके बाद उन्होंने रसलपुर थाना में आवेदन भी दिया. बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई. विगत 19 जून को भी उन्होंने एसएसपी कार्यालय पहुंच पुलिस अधिकारियों को आवेदन दिया था. इसके बावजूद मामले में केस दर्ज नहीं किया गया. मधुसूदनपुर की रहने वाली पारो देवी भी शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची थी. जहां उन्होंने विगत बुधवार को उनके पड़ोसियों द्वारा उनके घर में घुसकर उनके साथ मारपीट कर सिर फोड़ देने का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि संबंधित थाना में आवेदन देने के बावजूद मामले में केस दर्ज नहीं किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें