22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लौह पुरुष की जयंती पर दो दिनों तक विविध आयोजन आज से

सरदार बल्लभ भाई पटेल स्मारक ट्रस्ट की ओर से देश के पहले उप प्रधानमंत्री लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर दो दिनों तक विविध कार्यक्रम होंगे.

सरदार बल्लभ भाई पटेल स्मारक ट्रस्ट की ओर से देश के पहले उप प्रधानमंत्री लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर दो दिनों तक विविध कार्यक्रम होंगे. इसे लेकर ट्रस्ट की ओर से व्यापक तैयारी की गयी है. उक्त जानकारी ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ एसपी सिंह एवं संयोजक डॉ डीपी सिंह ने मंगलवार को महात्मा गांधी रोड स्थित एक निजी क्लिनिक में पत्रकारों को दी. इसके अलावा अन्य सामाजिक संगठन भी आयोजन करेगा.

वरीय चिकित्सक डॉ विनय झा ने बताया कि 30 अक्तूबर को प्रात: 7.30 से 9.30 बजे तक वरिष्ठ नागरिकों के लिए पटेल स्मारक स्थल परिसर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा. इसमें सुगर जांच, रक्तचाप जांच, ईसीजी व अन्य जांच की जायेगी. साथ ही नि:शुल्क दवा भी दी जायेगी. इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों के बीच स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना है. हड्डी रोग विशेषज्ञ सह ट्रस्ट के सदस्य डॉ संजय निराला एवं डॉ सतीश कुमार ने बताया कि 31 अक्तूबर को को प्रात: 7.30 बजे त्रिमूर्ति चौक, भीखनपुर स्थित महात्मा गांधी, भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी एवं राजीव गांधी के स्मारक पर माल्यार्पण के बाद एकता मार्च निकाला जायेगा. जो सरदार भगत सिंह चौक होते हुए सरदार पटेल स्मारक स्थल पर पहुंचेगा. प्रवक्ता कुमार संतोष ने बताया कि कार्यक्रम में शहरवासियों के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य शामिल होंगे. सरदार पटेल को पुष्पांजलि करने के बाद प्रात: 8.00 बजे विचार-गोष्ठी होगी. राष्ट्रीय एकता के लिए सरदार पटेल की भूमिका और अब हम सभी का दायित्व पर प्रकाश डाला जायेगा. इस दौरान अंग क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए दो विशिष्ट व्यक्ति को ट्रस्ट की ओर से सम्मानित भी किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें