श्रीराम-जानकी विवाह पंचमी पर विविध आयोजन
जिले के विभिन्न स्थानों पर श्रीराम-जानकी विवाह पंचमी पर विविध आयोजन हुआ. कहीं भजन संध्या का आयोजन हुआ, तो कहीं भंडारा का आयोजन हुआ.
जिले के विभिन्न स्थानों पर श्रीराम-जानकी विवाह पंचमी पर विविध आयोजन हुआ. कहीं भजन संध्या का आयोजन हुआ, तो कहीं भंडारा का आयोजन हुआ. बाटा गली स्थित राम जानकी मंदिर में मार्गशीर्ष पंचमी पर श्रीराम-जानकी विवाह उत्सव का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का संचालन महंत कृष्ण कुमार पाण्डेय ने किया. सुबह पंचामृत से स्नान कराया गया. फिर नये वस्त्र धारण कराये गये. ट्रस्टी धीरज बाजोरिया ने बताया कि पांच पंडितों द्वारा विधि-विधान से पूजन कराया गया. बूढ़ानाथ मंदिर में भव्य सजावट की गयी. शिवशक्ति मंदिर में सुंदरकांड का पाठ हुआ. कार्यक्रम का संचालन महंत अरुण बाबा ने किया. नया बाजार व बाटा गली के सामने जगन्नाथ मंदिर में भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ. प्रियंका मिश्रा ने विवाह गीत गाकर माहौल को भक्तिमय कर दिया. पूजन में पंडित सौरभ मिश्रा, पंडित समीर मिश्रा आदि का योगदान रहा. गंगा पूजन समिति द्वारा मोहनपुर चैती दुर्गा स्थान प्रांगण में श्रीराम विवाह पंचमी पर श्री सीताराम अखंड पाठ किया गया. महंत बौकु दास के नेतृत्व में सर्वप्रथम भगवान श्रीराम एवं माता सीता के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर विशेष पूजन किया गया. इसके बाद पंडित शंकर वैदिक द्वारा सामूहिक रूप से विशेष हवन यज्ञ किया गया. इस दौरान संयोजक जगतराम साह कर्णपुरी, सचिव जवाहरलाल मंडल, आशीष कुमार, गंगा मंडल, राजेश कुमार, महंत लक्ष्मण बाबा, दिलीप दास, जयप्रकाश, पुरुषोत्तम आर्य के अलावा अन्य सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है