31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 सितंबर से दो अक्तूबर तक चलेगा स्वच्छता ही सेवा अभियान

भागलपुर के समीक्षा भवन में उपविकास आयुक्त प्रदीप सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान के सफल संचालन को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई. डीडीसी ने कहा कि पूरे देश में स्वच्छता ही सेवा (पखवाड़ा) का आयोजन वर्ष 2017 से किया जा रहा है और स्वच्छ भारत मिशन गत 10 वर्षों से चलाया जा रहा है. इस वर्ष 14 सितंबर से दो अक्तूबर तक यह अभियान संचालित होगा.

समीक्षा भवन में उपविकास आयुक्त प्रदीप सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान के सफल संचालन को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई. डीडीसी ने कहा कि पूरे देश में स्वच्छता ही सेवा (पखवाड़ा) का आयोजन वर्ष 2017 से किया जा रहा है और स्वच्छ भारत मिशन गत 10 वर्षों से चलाया जा रहा है. इस वर्ष 14 सितंबर से दो अक्तूबर तक यह अभियान संचालित होगा. 2 अक्तूबर को स्वच्छ भारत दिवस मनाया जायेगा. इस वर्ष का विषय स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता है. संपूर्ण जिले में अभियान चलेगा. इसमें सभी विभागों व सभी संस्थाओं की सहभागिता होगी. कार्यक्रम का विस्तृत विवरण पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से डीआरडीए निदेशक दुर्गा शंकर ने प्रस्तुत किया. सभी विभागों को इसके लिए कार्ययोजना बना कर 12 सितंबर की संध्या तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. इस मौके पर सहायक समाहर्ता गरिमा लोहिया, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा आदि मौजूद थे. इसमें एसबीएम-जी के जिला स्तरीय पदाधिकारी और कर्मी सहित सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

———————-

ये कार्यक्रम होंगे

—स्वास्थ्य विभाग द्वारा सफाईकर्मियों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होगा.

—सफाई मित्रों को सरकार के सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जायेगा.

—जीविका दीदियां शौचालय के नियमित उपयोग, घर में दो कूड़ादान के उपयोग पर संवाद करेंगी.

—स्वच्छता श्रमदान, हस्ताक्षर अभियान आदि कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा.

—पंचायती राज विभाग पंचायतों में ग्राम सभा व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करेगा.

—शिक्षा विभाग द्वारा स्वच्छता पर बच्चों को शिक्षा दी जाएगी, पेंटिंग व वाद विवाद कार्यक्रम आयोजित होगा.

—नगर निकायों द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.

—कृषि विभाग द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.

—राज्य की पहचान से जुड़े धरोहर स्थलों से जुड़े कार्यक्रम होंगे.

—लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति विक्रमशिला, कहलगांव में होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें