जिले के अलग-अलग स्थानों पर सामाजिक संगठनों ने अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्ति दिवस मनाया. कहीं जूट का थैला बांटा गया, तो कहीं जागरूकता कार्यक्रम हुआ. लायंस क्लब ऑफ भागलपुर रॉयल की ओर से वेराइटी चौक पर राहगीरों व ग्राहकों के बीच जूट का थैला बांटा गया. इस दौरान प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल नहीं करने की अपील की गयी. सिंगल यूज प्लास्टिक से पर्यावरण को होने वाले नुकसान से अवगत कराया. रॉयल अध्यक्ष गौरव बंसल, पूर्व जिलापाल अनुपम सिंहानिया, जोन चेयरमैन प्रशांत सुचंती, नरेश खेमका, राजेश जैन, विनीत अग्रवाल, वैभव बजाज आदि शामिल हुए. विश्वकर्मा समाज की ओर से इनारा चौक पर अभियान चलाया गया. अभियान का संचालन विशाल आनंद ने किया. मौके पर पार्षद अमित कुमार टिंकल, विजय साह, ब्रह्मप्रकाश ठाकुर, बजरंग बिहारी, रंजीत साह उपस्थित थे.
नागरिक विकास समिति ने बांटा कपड़े का थैला
नागरिक विकास समिति की ओर से मिरजानहाट सब्जी मंडी में दुकानदारों व आमलोगों के बीच जागरूकता कार्यक्रम हुआ. अध्यक्ष रमण कर्ण ने कपड़े का थैला इस्तेमाल करने की अपील की. इस मौके पर दक्षिणी क्षेत्र के सचिव राकेश रंजन केसरी, रजनीश कुमार, सर्वेंद्र सिंह, प्रशांत राय, आनंद श्रीवास्तव, नीरज जायसवाल आदि उपस्थित थे.
नर सेवा नारायण सेवा समिति की ओर से सैकड़ों लोगों के बीच आदमपुर मंडी में कागज का थैला बांटा गया. अध्यक्ष दिनेश मंडल ने प्लास्टिक थैला यूज नहीं करने का आग्रह किया. मौके पर योगेन्द्र चौधरी, गौरव जायसवाल, अनु राम, निरंजन बागमरे, रवि कुमार उपस्थित थे. इधर लायंस प्राइम की ओर से भी जागरूकता कार्यक्रम हुआ. एडमिनिस्ट्रेटर सुमित कुमार जैन ने महात्मा गांधी रोड में प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने को लेकर लोगों को जागरूक किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है