16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभिन्न संगठनों ने किया युवा दिवस पर कार्यक्रम

शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने रविवार को युवा दिवस पर अलग-अलग कार्यक्रम किया. कहीं संगोष्ठी हुई, तो कहीं सेवा कार्य हुआ, तो कहीं सांस्कृतिक आयोजन हुआ.

शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने रविवार को युवा दिवस पर अलग-अलग कार्यक्रम किया. कहीं संगोष्ठी हुई, तो कहीं सेवा कार्य हुआ, तो कहीं सांस्कृतिक आयोजन हुआ.

राढ़ी बांधव समिति

राढ़ी बांधव समिति,बिहार भागलपुर के सदस्यों ने सुरखीकल स्थित राढ़ी आश्रम में समिति के अध्यक्ष दिलीप कुमार घोष के संचालन में युवा दिवस मनाया गया. इसे लेकर प्रभात फेरी निकाली गयी. तिलकामांझी चौक स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया. महासचिव प्रणव दास ने कहा कि स्वामी विवेकानंद महान संत, आध्यात्मिक गुरु एवं विचारक थे. स्वामी जी दीन-हीन एवं जरूरतमंद लोगो की सेवा को ईश्वर की सच्ची पूजा मानते थे्. इस मौके पर उपाध्यक्ष दिलीप कुमार दास, संयुक्त सचिव अनंत कुमार घोष, माला घोष, कोषाध्यक्ष जयदेव कुमार मजूमदार, पूर्व महामंत्री देवब्रत घोष, डॉ रंजन कुमार सिन्हा, मीडिया प्रभारी राजीव रंजन, राजेश कुमार दास, मनोज कुमार घोष, मीता घोष, गौरी घोष, ललिता राय, मानव जी, प्रेम शंकर कुमार, राजकुमार घोष, आशुतोष घोष, सुमित सौरभ उपस्थित थे. ,

————

वी-केयर के अध्यक्ष नीतेश चौबे को मिला सम्मान

विश्व युवा दिवस पर सामाजिक कार्यकर्ता आशीष मंडल की ओर से वी केयर के अध्यक्ष नीतेश चौबे सम्मानित किया गया. यह सम्मान उनके सामाजिक कार्यों को देखते हुए दिया गया.

इस मौके पर संरक्षक गौतम चौबे, उपाध्यक्ष कुश मिश्रा, सचिव नितेश पांडे, सह सचिव गोल्डन सिंह, अभिषेक गोस्वामी, रवि बसाक, विनीत, आयुष, प्रियवर, असित, नितेश साह आदि उपस्थित थे.

————–

पीस सेंटर परिधि ने मनाया युवा दिवस

पीस सेंटर परिधि ने कला केंद्र में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर युवा दिवस मनाया. सामाजिक, सांस्कृतिक चुनौतियां और राष्ट्रीय एकता विषय पर संगोष्ठी हुई . संगोष्ठी की अध्यक्षता डॉ योगेंद्र और संचालन राहुल ने किया. विषय प्रवेश कराते हुए उदय ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के जिस ऐतिहासिक शिकागो सम्मेलन की चर्चा की. इस मौके पर डाॅ योगेंद्र, उदय, ललन, पूनम श्रीवास्तव, अर्जुन शर्मा,रवि गुप्ता, निकिता घोष,सरिता गुप्ता, बिनय कुमार भारती, संजय कुमार, तक़ी अहमद जावेद, डोली कुमारी, मो बाकिर, स्मिता कुमारी, गौतम मल्लाह, जय नारायण, नीरज कुमार, कृषिका गुप्ता, हसनैन अंसारी, मो महबूब आलम, अभय कुमार अकेला, सुनील दास, योगेंद्र प्रसाद सिंह उपस्थित थे.

————

दृष्टि विहार ने झुग्गी-बस्ती के बच्चों को किया जागरूक

दृष्टि विहार सराय किला घाट वार्ड नंबर 17 में कबाड़ चुनने वाले झुग्गी-बस्ती के बच्चों को जागरूक किया. रोजगार के लिए प्रशिक्षण दिया गया. सचिव दिलीप कुमार सिंह , शाजिया खातून, आर्यन सिंह, प्रणव राज, अजय सिंह, मुख्तार सद्दाम, जुबेदा आदि का योगदान रहा. इधर स्वाभिमान की ओर से शिक्षण संस्थान मंदरोजा में स्वामी विवेकानंद की जयंती को जननायक दिवस के रूप में मनाया. अध्यक्षता संस्था के संस्थापक जगतराम साह कर्णपुरी ने की. इस मौके पर रंजन राय, प्रेम कुमार सिंह, ओम केजरीवाल, राजीव रंजन, गोपाल प्रसाद और अजय शंकर उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें