गंगा तट पर उमड़ी भीड़, वासंतिक नवरात्र आज से शुरू

वासंतिक नवरात्र आज से शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | April 8, 2024 9:28 PM

सुलतानगंज. वासंतिक नवरात्र की पहली पूजा मंगलवार से शुरू होगी. सोमवती अमावस्या को लेकर सोमवार को सुबह से ही पवित्र उत्तर वाहिनी गंगा तट पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर गंगाजल लेकर घर गये. सैकड़ों श्रद्धालु गंगाजल लेकर बाबाधाम रवाना हुए. लगभग 25 से 30 हजार श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर अपने साथ गंगाजल ले गये. गंगा तट पर बिहार, झारखंड आदि राज्यों के कांवरिया व आसपास के कई जिले के श्रद्धालु गंगा स्नान करने पहुंचे. चैती दुर्गा मंदिर में कलश स्थापना के साथ पूजा शुरू होगी. गंगा स्नान के दौरान सुरक्षा के बेहतर इंतजाम नहीं रहने से दो लोगों के गहरे पानी में जाने से डूबने से बचाया गया. बांस-बैरिकेंडिंग की मुकम्मल व्यवस्था नहीं रहने से हर दिन कोई न कोई घटना डूबने की होती है. स्थानीय स्तर से बचा लिया जाता है. गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित स्नान की मुकम्मल व्यवस्था की मांग की गयी.

Next Article

Exit mobile version