TUMBU में कुलपति का धावा दल करेगा कॉलेजों का औचक निरीक्षण, शिक्षकों की मनमानी पर लगेगी लगाम

TMBU प्रशासन को शिक्षकों के कॉलेजों में विलंब से आने की शिकायत मिली थी, जिसके बाद कुलपति ने धावा दल का गठन किया है, जो विभागों व कॉलेजों में औचक निरीक्षण करेगा

By Anand Shekhar | July 14, 2024 8:42 PM

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (TMBU) प्रशासन पठन-पाठन की बेहतर व्यवस्था के लिए अभियान शुरू करने जा रहा है. कुलपति का धावा दल पठन-पाठन को लेकर कॉलेजों व पीजी विभागों का औचक निरीक्षण करेगा. इसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी कॉलेजों व पीजी विभागों से क्लास रूटीन मांगा है. बताया जा रहा है कि रूटीन के तहत विषय का नाम, क्लास संख्या, शिक्षक का नाम, मोबाइल नंबर की भी जानकारी मांगी गयी है. कुलपति के निर्देश पर विवि के सीसीडीसी डॉ अतुल चंद्र घोष ने सभी कॉलेजों व पीजी विभागों के प्रभारी प्राचार्य व विभागाध्यक्ष को पत्र भेजा है. सोमवार शाम तक सारी जानकारी सीसीडीसी कार्यालय में उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है.

रूटीन व समय का पाबंदी नहीं होने की मिली शिकायत

TMBU प्रशासन को कुछ कॉलेजों, पीजी विभागों और शिक्षकों के बारे में शिकायत मिली है कि वे रूटीन के अनुसार पढ़ाई नहीं कराते हैं. वे समय के पाबंद नहीं हैं. वे मनमाने तरीके से कॉलेजों और पीजी विभागों में आते हैं. ऐसे में क्लास बाधित होने की भी शिकायत मिली है.

विवि प्रशासन को शिकायत मिली है कि कुछ कॉलेजों में शिक्षक मनमानी करते हैं, कॉलेज प्रशासन की बात नहीं सुनते हैं. वे समय पर आते और जाते हैं. यही हाल कुछ पीजी विभागों का है. बताया जा रहा है कि कॉलेजों और विभागों से रूटीन मिलने के बाद कुलपति की टीम कभी भी औचक निरीक्षण के लिए पहुंच सकती है.

Also Read: बिहार में सर्टिफिकेट जांच के आधार पर शिक्षकों के ट्रांसफर का शिक्षक संघ ने किया विरोध, आंदोलन की दी चेतावनी

रूटीन के तहत पढ़ाई नहीं होने पर होगी कार्रवाई

कुलपति प्रो जवाहर लाल ने कहा कि उन्हें शिकायत मिली है कि बिना सूचना के शिक्षक गायब रहते हैं. कुछ जगह रूटीन के तहत पढ़ाई नहीं होने से छात्रों को परेशानी होती है. जांच के क्रम में सही पाया जाता है, तो विवि एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि शिक्षक ही नहीं प्रभारी प्राचार्य व हेड भी समय का पालन नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ भी मौके पर ही कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version