14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TMBUBhagalpur:22 मई को होने वाली बजट बैठक की कुलपति ने की समीक्षा

टीएमबीयू की 22 मई को शिक्षा विभाग में बजट समीक्षा को लेकर होने वाली बैठक की तैयारी को कुलपति प्रो जवाहर लाल ने पीपीटी के माध्यम से देखा.

टीएमबीयू की 22 मई को शिक्षा विभाग में बजट समीक्षा को लेकर होने वाली बैठक की तैयारी को कुलपति प्रो जवाहर लाल ने पीपीटी के माध्यम से देखा. कुलपति ने पीपीटी के सभी स्लाइड की बारीकी से समीक्षा की और त्रुटियों को दूर करने का निर्देश दिया. मालूम हो की 22 मई को शिक्षा विभाग की ओर से आहूत बैठक में टीएमबीयू के बजट की समीक्षा की जायेगी. एचआरडी में होने वाली बैठक की बाबत कुलपति ने शुक्रवार को लालबाग स्थित अपने आवासीय कार्यालय में अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ समीक्षा की. बैठक में डीएसडब्ल्यू डॉ बिजेंद्र कुमार, प्रॉक्टर डॉ अर्चना कुमारी साह, बीएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार ठाकुर, रजिस्ट्रार डॉ विकास चंद्रा, परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद कुमार झा, डीओ अनिल सिंह, पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर, यूडीसीए के विजय सिंह सहित सभी शाखाओं के एसओ, कर्मचारी आदि उपस्थित थे.

अतिथि शिक्षक अभ्यर्थी संघ करेगा आंदोलन

अतिथि शिक्षक अभ्यर्थी संघ की शुक्रवार को बैठक हुई. इसमें टीएमबीयू में कॉमर्स विषय के अतिथि शिक्षकों के परिणाम घोषित करने व आर्ट्स विषय में इंटरव्यू की तिथि प्रकाशित करने के संदर्भ में विमर्श किया गया. तय किया गया कि जल्द ही अतिथि शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल कुलपति व कुलसचिव से मिलकर संबंधित मांग का ज्ञापन सौंपेगा, जिसकी प्रतिलिपि शिक्षा विभाग व राजभवन समेत संबंधित विभागों को भेजी जायेगी. अभ्यर्थियों ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अतिथि शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया में टाल-मटोल का रवैया अपनाया जा रहा है. 2019 से ही अभ्यर्थियों को बार-बार गुमराह किया जा रहा है. संगठन के अध्यक्ष डॉ कपिलदेव मंडल ने कहा कि ज्ञापन सौंपने के बाद अगर उनलोगों की मांगों पर विचार नहीं किया गया, तो वे लोग आंदोलन करेंगे. वहीं, डॉ रोहित मिश्रा ने कहा कि टीएमबीयू का यह दुर्भाग्य ही है कि राज्य के अन्य विश्वविद्यालयों में इतनी अवधि में तीन-तीन बार अतिथि शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया संपन्न की जा चुकी है. बैठक में डॉ मनोहर कुमार यादव, डॉ अनंत दास, डॉ चैतन्य प्रकाश आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें