नहीं थम रही वाहन चोरी की घटनाएं, विभिन्न थानों में आधा दर्जन केस दर्ज
नहीं थम रही वाहन चोरी की घटनाएं, विभिन्न थानों में आधा दर्जन केस दर्ज
तिलकामांझी क्षेत्र के सच्चिदानंद नगर के रहने वाले तिलकधारी मंडल की ट्रैक्टर की बैटरी सोमवार रात उनके घर के बाहर खड़ी ट्रैक्टर से चोरी हो गयी. उन्होंने इसकी शिकायत तिलकामांझी थाना को आवेदन देकर की है. इधर इशाकचक क्षेत्र के भोलानाथ पुल के पास रहने वाले विजय चंद्र पंडित की बोलेरो पिकअप गाड़ी उनके कार्यालय के बाहर से शनिवार रात चोरी हो गयी थी. उन्होंने इस संबंध में इशाकचक थाना में केस दर्ज कराया है. कोतवाली थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा रोड स्थित एक अपार्टमेंट के बाहर से चंपानगर निवासी रोहन दास की स्कूटी रविवार को चोरी हो गयी. इस संबंध में उन्होंने कोतवाली थाना में केस दर्ज कराया है. तिलकामांझी थाना क्षेत्र के हटिया रोड स्थित एक निजी नर्सिंग होम में काम करने वाले कर्मी की बाइक नर्सिंग होम परिसर से चोरी हो गयी. रविवार को हुई घटना को लेकर उन्होंने तिलकामांझी थाना में केस दर्ज कराया है. इधर मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के जरलाही के पास से हबीबपुर निवासी चंदन कुमार की मोबाइल बाइक सवार झपटमारों ने झपट ली. विगत साेमवार को दिन 11 बजे हुई घटना को लेकर अज्ञात बिना नंबर प्लेट बाइक पर सवार अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मोजाहिदपुर थाना में केस दर्ज कराया है. सेहत के आधार पर पदाधिकारियों का जिला स्थानांतरण पुलिस मुख्यालय के कार्मिक एवं कल्याण प्रभाग की ओर से मंगलवार देर शाम जिलों में तैनात पुलिस पदाधिकारियों के स्थानांतरण की सूची जारी की गयी. बता दें कि मुख्यालय ने कुछ दिन पूर्व ही राज्य के सभी जिलों में तैनात पुलिस पदाधिकारियों से उनके सेहत और बीमारी सहित इलाज को ध्यान में रखते हुए इच्छुत पदाधिकारियों से आवेदन की मांग की थी. मुख्यालय पहुंचे कुल 124 आवेदन में 52 पदाधिकारियों के आवेदन को स्वीकृति दी गयी. इसमें भागलपुर पुलिस जिला में पदस्थापित उत्तम कुमार काे भागलपुर से नालंदा, बरुण कुमार सिंह काे विशेष शाखा, परिक्षित पासवान काे पटना से पूर्णिया, विमल कुमार पासवान काे भागलपुर से पटना स्थानांतरण किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है