Bihar News: भागलपुर में वाहन चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. ये चोर अब इस कदर बेखौफ हो चुके हैं कि इन्हें पुलिस का भी खौफ नहीं रहा है. हाल फिलहाल की कुछ घटनाओं से यह दावा सच साबित होता है. एकतरफ जहां लोगों की मोटसाइकिल और ऑटो वगैरह बीच शहर से गायब हो रही है तो दूसरी ओर अब इन चोरों ने उस जगह भी बेखौफ होकर हाथ साफ करना शुरू कर दिया है जहां बेहद करीब में ही जिले के पुलिस कप्तान का आवास है. एसएसपी आवास से कुछ ही दूरी पर खड़ी टोटो रिक्शा की चोरी का मामला सामने आया है.
एसएसपी आवास के पास से टोटो की चोरी
तिलकामांझी थाना क्षेत्र स्थित एसएसपी आवास के पास खड़ी एक टोटो को चोर लेकर फरार हो गए. घटना विगत 15 नवंबर की बतायी जा रही है. जीरोमाइल के बहादुरपुर के रहने वाले टोटो चालक राकेश कुमार ने इस मामले को लेकर तिलकामांझी थाना में एफआइआर दर्ज कराया है. अपनी शिकायत में उसने लिखा कि एसएसपी आवास के सामने एक रेस्टोरेंट के बाहर उसने अपनी ई-रिक्शा को खड़ा किया था. जब कुछ देर के बाद वह लौटा तो वहां से उसकी गाड़ी गायब थी. बता दें कि सबौर थाना के गेट पर से खड़ी बाइक तक लेकर चोर पूर्व में फरार हो चुके हैं.
ALSO READ: भागलपुर के ट्रैफिक डीएसपी ने पिस्टल के बल पर बुजुर्ग से घर लिखवाने का किया प्रयास, पटना में केस दर्ज
उल्टा पुल के पास भी चोर गिरोह सक्रिय
गौरतलब है कि भागलपुर शहर में वाहन चोरी की घटनाएं बंद होने का नाम नहीं ले रही है. भीखनपुर स्थित विषहरी स्थान के समीप रहने वाली वंदना कुमारी ने भी अपनी बाइक चोरी होने को लेकर कोतवाली थाने में केस दर्ज कराया है. सोमवार को सब्जी मंडी के पास से उनकी बाइक चोरी की गयी है. उन्होंने बताया कि उनके घर में सोमवार को भोज का आयोजन था. इसी सिलसिले में अपने भांजे को उन्होंने अपाची बाइक दी थी और उल्टा पुल के नीचे सब्जी मंडी में खरीददारी करने भेजा था. उसका भांजा बाइक लगाकर खरीदारी करने गया. वह लौटकर आया तो बाइक उस जगह से गायब मिली.
सब्जी लोड कराने आए चालक की ऑटो चोरी
बता दें कि वाहन चोरी की कई घटनाएं आए दिन सामने आती है. ऑटो तक लेकर चोर फरार हो रहे हैं. बांका जिला के अमरपुर निवासी करमा पंडित की टेंपो भी शुक्रवार को उल्टा पुल के नीचे से चोरी कर ली गयी थी. एक होटल के बाहर वो अपनी ऑटो लगाकर सब्जी का मोल भाव करने मंडी गए थे. जब सब्जी लोड कराने वो ऑटो लेने आए तो ऑटो उस जगह से गायब मिली. पीड़ित ने कोतवाली थाना में केस दर्ज कराया है.
फर्जी नंबर प्लेट लगाकर भी घूम रहे कई लोग
इधर, ट्रैफिक पुलिस ने मनाली चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक को जब्त किया है. बाइक पर लगी नंबर प्लेट और दस्तावेजों में नंबर मेल नहीं खा रहे थे. पूछताछ करने पर बाइक चालक कुछ भी बताने से इंकार कर रहा था. जांच के दौरान पाया गया कि गाड़ी की नंबर प्लेट पर BR10T2186 अंकित था, जो कि अभिषेक आनंद के नाम पर दर्ज थी, जबकि इसके कागजात के अनुसार सही नंबर BR10T2174 था, जो बीबी रुक्सार के नाम पर पंजीकृत निकली. ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर चालक को तुरंत ट्रैफिक थाने भेज दिया.