26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ मुआवजा राशि सूची का सत्यापन शुरू

बाढ़ मुआवजा राशि की सूची सीओ ने जारी की है. वर्ष 2021 के बाढ़ में जिन लाभुकों को मुआवजा राशि मिली थी. उसी सूची को आधार बना कर सूची का सत्यापन कराने के लिए कर्मियों को लगाया गया है

बाढ़ मुआवजा राशि की सूची सीओ ने जारी की है. वर्ष 2021 के बाढ़ में जिन लाभुकों को मुआवजा राशि मिली थी. उसी सूची को आधार बना कर सूची का सत्यापन कराने के लिए कर्मियों को लगाया गया है. तिलकपुर पंचायत के नोडेल पदाधिकारी ने बताया कि तिलकपुर पंचायत में 3385 बाढ़ पीड़ितों की सूची जांच की जा रही है. जांच में अविवाहित और मृत लाभुकों का नाम काटा जा रहा है. पति-पत्नी दोनों का नाम सूची में है, तो एक को हटाना है. सूची में बहुत ऐसे परिवार है, जो बाहर रहते है. उनका नाम सूची में है, वैसे परिवार को भी चिह्नित किया जा रहा है. तिलकपुर पंचायत के उपमुखिया सत्यम कुमार सिंह ने बताया कि 2019 में बाढ़ की सूची तैयार कर मुआवजा राशि दी गयी थी. उसी सूची को 2021 में जारी किया गया था, जिसमें सैकड़ों परिवार का नाम काट दिया गया था.2021 की सूची को जारी कर सत्यापन कराया जा रहा है. इसमे भी नाम हटाया जा रहा है.प्रत्येक वर्ष परिवारों की संख्या घटाया जा रहा है.जबकि प्रत्येक वर्ष परिवारों की संख्या बढ़ रहा है. उपमुखिया ने बाढ़ राहत सूची में प्रभावित लोगों का नाम जोड़ने की मांग को लेकर डीएम को आवेदन दिया है. मंगलवार को उपमुखिया ने तिलकपुर पंचायत के नोडेल पदाधिकारी और बीडीओ से मिल कर सूची से नाम काटने पर आपत्ति जतायी. बताया कि बिहार सरकार ने कुछ दिन पहले जाति आधारित जनगणना कराया है.उसमे परिवारों का खंडित कर दिखाया गया है. उसी आधार पर बाढ़ पीड़ित परिवारों की संख्या निर्धारित करना चाहिए. बीडीओ संजीव कुमार ने बताया कि बाढ़ पीड़ित परिवारों को राहत मिलेगी. जो सूची जारी की गयी है उसमें कई ऐसे परिवार हैं, जो गलत तरीका से शामिल हैं. सरकार का जो गाइडलाइन है उसी के मुताबिक सत्यापन कर मुआवजा राशि देने का प्रक्रिया होगी. गलत लोगों का नाम हर हाल में हटाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें