बीएन कॉलेज में नैक मूल्यांकन को लेकर सारी प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गयी है. कॉलेज से जुड़े भेजे गये डाटा का वेरिफिकेशन का काम नैक मुख्यालय से पूरा हो गया है. नैक मुख्यालय से इस संबंध में कॉलेज को ई-मेल से पत्र भी प्राप्त हुआ है. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो अशोक कुमार ठाकुर ने कहा कि नैक मूल्यांकन को लेकर सारी प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गयी है. अब नैक मुख्यालय से टीम के आने को लेकर तिथि मांगी जायेगी. कॉलेज से नैक मूल्यांकन को लेकर तीन तिथि भेजी गयी है. इसमें किसी एक तिथि को नैक मुख्यालय से स्वीकृत किये जाने के बाद नैक टीम के आने की जानकारी कॉलेज को उपलब्ध करायी जायेगी. ————————————————— एसएम कॉलेज में इग्नू स्टडी सेंटर का उद्घाटन जल्द एसएम कॉलेंज में इग्नू स्टडी सेंटर का जल्द उद्घाटन होगा. इसे लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. सेंटर के को-ऑर्डिनेटर डॉ मिथलेश तिवारी ने कहा कि परीक्षा विभाग के भवन में स्टडी सेंटर का कार्यालय तैयार किया जा रहा है. बता दें कि मारवाड़ी व टीएनबी कॉलेज में पूर्व से इग्नू स्टडी सेंटर का संचालन किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है