तीन गृहभेदन के मामलों का फरार कुख्यात कैलाश यादव गिरफ्तार
तीन गृहभेदन के मामलों का फरार कुख्यात कैलाश यादव गिरफ्तार
जोगसर थाना क्षेत्र में बीते तीन माह में घटित गृहभेदन के तीन मामलों के फरार अभियुक्त कुख्यात चोर कैलाश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. 2 मार्च 2024 को क्षेत्र के गोनर लाल लेन में किराये पर रहने वाले बबलू कुमार सिंह के मकान में हुई चोरी मामले की जांच में अभियुक्त की पहचान हुई. गिरफ्तार अभियुक्त ने क्षेत्र में बीते माह में हुए दो चोरी के मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच के दौरान उसकी पहचान की थी. उसके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार और घटना के वक्त पहले हुए कपड़ों सहित चोरी करने के लिए प्रयुक्त होने वाले सामान की भी बरामदगी की है. भागलपुर पुलिस को मिली इस सफलता की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गयी है. सिटी एसपी राज द्वारा जारी विज्ञप्ति में जानकारी दी गयी है कि जोगसर थाना क्षेत्र में चोरी के मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर घटना में शामिल अपराधियों की पहचान की. देर रात भागलपुर पुलिस को सूचना मिली कि कैलाश यादव अपने घर आया हुआ है. पुलिस टीम ने कैलाश के घर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया. उसके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक, घटना करने के दौरान कैलाश यादव द्वारा पहने गये कपड़े और जूते, 2 मोबाइल फोन, पेचकस को बरामद कर लिया. जिला में दर्ज कई कांडों का है अभियुक्त : कैलाश यादव के विरुद्ध हत्या, डकैती, लूट व दर्जनों चोरी के मामले जिला के विभिन्न थानों में दर्ज हैं. बीते वर्ष 2020 में तिलकामांझी थाना क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज हॉस्टल में हुए गार्ड हत्याकांड मामले में भी कैलाश यादव की गिरफ्तारी की गयी थी. इसके अलावा जीरोमाइल क्षेत्र में करीब पांच साल पूर्व डाॅक्टर के घर हुए डकैती कांड में भी उसका नाम आया था. वर्ष 2014 में तिलकामांझी थाना में गृहभेदन और 2021 में तिलकामांझी में हुए लूटकांड में भी कैलाश यादव की गिरफ्तारी की गयी थी. इन तीन मामलों का हुआ उद्भेदन : केस 1. जोगसर थाना क्षेत्र के गोनर लाल लेन में रहने वाले अजीत गुृप्ता के मकान में किराये पर रहने वाले बांका के शंभूगंज निवासी बबलू कुमार सिंह 1 मार्च 2024 को अपने गांव गये थे. 2 मार्च को उन्हें फोन कर बताया गया कि उनके घर चोरी हो गयी. उन्होंने जोगसर थाना पहुंच इस संबंध में केस दर्ज कराया था. केस 2. जोगसर थाना क्षेत्र के आदमपुर स्थित फारिसलेन में रहने वाले बिहपुर सोनवर्षा निवासी अभिनंदन चौधरी अपने परिवार के साथ 23 मार्च 2024 को अपने गांव गये थे. इसके बाद 26 मार्च को एक लड़के ने उन्हें फोन कर जानकारी दी की उनके घर चोरी हो गयी. केस 3. जोगसर थाना क्षेत्र के दीपनगर के रहने वाले गोपाल कृष्ण प्रसाद साह के घर विगत 7-8 मई 2024 के बीच लाखों रुपये की चोरी हो गयी. घटना तब हुई जब पूरा परिवार घर से बाहर था. लौटकर मामले में अज्ञात चोरों के विरुद्ध केस दर्ज कराया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है