सरकारी कार्यालय परिसर में चोरी करने वाला कुख्यात बबुआ गिरफ्तार
सरकारी कार्यालय परिसर में चोरी करने वाला कुख्यात बबुआ गिरफ्तार
तिलकामांझी थाना क्षेत्र के कृषि कार्यालय परिसर में विगत मई माह में हुई चोरी की घटना में पुलिस ने फरार अभियुक्त कुख्यात मो बबुआ को गिरफ्तार कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार तिलकामांझी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बबुआ शनिवार देर रात अपने घर बरहपुरा छोटी लाइन आने वाला है. उक्त सूचना पर पुलिस सादे लिबास में ही उसके घर के आसपास उसकी रेकी करने लगी. रात करीब दो बजे जैसे ही पुलिस उसके घर से लौटने लगी तो उन्होंने सामने से बबुआ को आता हुआ देखा. उसे रुकने को कहा गया पर वह पुलिस को देख वहां से भागने लगा. रविवार को अपने बेटे से मिलने पहुंची बबुआ की मां ने बताया कि जिस वक्त की यह घटना है उस वक्त उसका बेटा एक हत्या के मामले में जेल में बंद था. इसके बावजूद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. तिलकामांझी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर शंभु पासवान ने बताया कि चोरी के मामले में उसकी संलिप्तता के पर्याप्त साक्ष्य पुलिस के पास है. जिस वक्त चोरी हुई उस वक्त के जेल में रहने के किसी भी प्रकार के कागजात थाना में प्रस्तुत नहीं किये गये हैं. पूर्व में मामले में पकड़े गये चोरों ने भी अपने स्वीकारोक्ति बयान में बबुआ का नाम लिया है. थाना में लोगों को सूचना के अधिकार की दी गयी जानकारी मधुसूदनपुर थाना परिसर में रविवार को विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में लोगों को सूचना के अधिकार एवं भारतीय मौलिक कर्तव्य के बारे में बताया गया. उक्त जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार भागलपुर के पैनल अधिवक्ता मनोज कुमार शर्मा, पारा विधिक स्वयंसेवक सिल्टू कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर डालसा की ओर से आयोजित होते रहे हैं. लोगों को बताया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 14 दिसंबर को होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है