20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुर्गा को रिमांड में लेने के बाद थाना पहुंचे मृतक के परिजन,

मुर्गा को रिमांड में लेने के बाद थाना पहुंचे मृतक के परिजन,

हबीबपुर थाना क्षेत्र के पंखा टोली स्थित गढ़ैया में विगत 16 अप्रैल को कपड़ा व्यवसायी इमरान ख्वाजा की गला रेत कर हत्या हो गयी थी. घटना के बाद परिजनों ने इलाके के कुख्यात अपराधी इमरान मुर्गा सहित अन्य तीन व अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया था. घटना के बाद पुलिस ने किसी अपराधी को गिरफ्तार तो नहीं किया. वहीं कुछ दिन पूर्व कांड के मुख्य आरोपित इमरान मुर्गा ने कोर्ट के समक्ष सरेंडर कर दिया था. सरेंडर किये जाने के बाद पुलिस ने हत्या के संबंध में जानकारी लेने के लिए शनिवार शाम इमरान मुर्गा को 48 धंटे के रिमांड पर लिया है. जहां उसे देर रात तक पूछताछ की जाती रही. इमरान मुर्गा ने पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में कई जानकारियां पुलिस को दी है. इधर रविवार सुबह मृतक इमरान ख्वाजा के परिजन हबीबपुर थाना पहुंच गये. जहां उन्होंने हबीबपुर पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाया है. मृतक की मां सहित उसके घर की महिलाओं ने बताया कि इमरान मुर्गा व हत्याकांड के अन्य अभियुक्तों से पुलिस ने सांठ गांठ कर ली है. रिमांड पर लेकर की गयी पूछताछ में मुर्गा ने पुलिस को जानकारी दी है कि मिस्टर, नाढ़ा और चांद ने मिल कर ख्वाजा की हत्या की थी. उसने सिर्फ उन लोगों तक ख्वाजा को झांसे में पहुंचाया था. परिजनों का कहना था कि कांड के असली आरोपितों को बचाने के लिए मुर्गा से मनगढ़ंत बयान बनवाया गया और दर्ज किया है. परिजनों ने थाना के एक सब इंस्पेक्टर के आरोपितों के साथ सांठ गांठ होने का आरोप लगाया है. परिजनों की मांग थी कि एक बार कांड के आरोपित इमरान मुर्गा से उन्हें मिलवाया जाये. पुलिस मामले में मनगढ़ंत कहानी और बयान रच कर पूरे मामले को दिग्भ्रमित करना चाहती है. परिजनों ने मामले में वरीय पुलिस अधिकारियों तक इसकी शिकायत करने की बात कही. इधर हबीबपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर पंकज राउत ने कहा कि लिये गये बयान में जिन लोगों का नाम आया है उनके विरुद्ध ठोस सबूत आने के बाद ही कार्रवाई की जायेगी. रिमांड पर लिये गये अभियुक्त को परिजनों से मिलवाया नहीं जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें