20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी, लूट, रंगदारी, डकैती सहित 20 कांडों को अंजाम देने वाला कुख्यात गिरफ्तार

चोरी, लूट, रंगदारी, डकैती सहित 20 कांडों को अंजाम देने वाला कुख्यात गिरफ्तार

बबरगंज पुलिस ने चोरी, लूट, रंगदारी, डकैती, आर्म्स एक्ट व मद्य निषेध अधिनियम सहित 20 कांडों को अंजाम देने वाला कुख्यात अपराधी अमित साह को गिरफ्तार किया है. अमित बाइपास थाना क्षेत्र के तीनपुलिया गणेशपुर के अशोक साह का बेटा है. यह जानकारी पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी. सिटी डीएसपी 2 राकेश कुमार की ओर से जारी विज्ञप्ति में जानकारी दी गयी है कि बबरगंज थाना के निरीक्षण के बाद क्षेत्र के वांछित अपराधियाें की सूची तैयार कर उनकी गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा था. पता चला कि अमित साह नामक कुख्यात अपराधी बबरगंज थाना में इसी साल दर्ज मद्य निषेध अधिनियम के मामले में फरार है. डीएसपी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें थानाध्यक्ष एसआइ रविशंकर कुमार, बाइपास थानाध्यक्ष सूरज कुमार वैभव सहित दोनों थाना के सशस्त्र बल मौजूद थे. अमित साह के विरुद्ध जिन थानों में केस दर्ज हैं उनमें जगदीशपुर, बाइपास, बबरगंज, सजौर, इशाकचक और मोजाहिदपुर थाना शामिल हैं. एमएलसी एनके यादव ने साइबर थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी, कहा- साइबर बुलिंग का हो रहे शिकार एमएलसी सह चिकित्सक डॉ एनके यादव ने सोशल मीडिया पर साइबर बुलिंग और बदनामी से परेशान होकर साइबर थाना में केस दर्ज कराया है. उन्होंने एफआइआर कराने काे लेकर दिये आवेदन में इस बात का उल्लेख किया है कि उनके खिलाफ साइबर बुलिंग, बदनामी और सोशल मीडिया पर यौन अपमानजनक सामग्री का प्रसार और दुर्भावनापूर्ण गतिविधि की वजह से उनकी पेशेवर प्रतिष्ठा धूमिल हो रही है. साथ ही उनके स्कूल में कार्यरत महिला शिक्षकों को भी मानसिक तनाव पहुंचाया गया है. बताया कि उन्होंने 17 जुलाई 2024 को एक सोशल मीडिया साइट पर फर्जी प्रोफाइल की खोज की, जोकि उनके स्कूल के बारे में अपमानजनक सामग्री फैला रहा है, जिससे उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान हो रहा है. उक्त प्रोफाइल पर उनके स्कूल की महिला शिक्षकों के बारे में यौन अपमानजनक टिप्पणी पोस्ट की गयी है. मामले में उन्होंने साइबर थाना के पुलिस पदाधिकारियों से प्राेफाइल का संचालन और उसपर पोस्ट करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने के साथ-साथ आपत्तिजनक और भ्रामक पोस्ट को हटवाने की मांग की है. मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. मामले में एसआइ प्रतिमा कुमारी को कांड का जांचकर्ता बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें