दौड़ में विभा, सपना व अदिति ने मारी बाजी

डीएवी प्रबंधन समिति नयी दिल्ली की ओर से बुधवार को आयोजित डीएवी एनटीपीसी, कहलगांव विद्यालय में रन फॉर डीएवी कार्यक्रम हुआ

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2024 11:40 PM

डीएवी प्रबंधन समिति नयी दिल्ली की ओर से बुधवार को आयोजित डीएवी एनटीपीसी, कहलगांव विद्यालय में रन फॉर डीएवी कार्यक्रम हुआ. मुख्य अतिथि एनटीपीसी के नॉमिनी अध्यक्ष प्रभात रंजन बारिक ने शिरकत की. प्राचार्य शिवानंद मिश्र की अगुवाई में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गयी. शारीरिक शिक्षक अरुण कुमार और रंजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में इसका सफल आयोजन हुआ. कार्यक्रम में आठवीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों व उनके वर्ग शिक्षकों तथा चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गांधी जी के स्वास्थ्य, शांति, एकता और सेवा सिद्धांतों को कार्रवाई में बदलना है. विद्यार्थियों में शारीरिक दक्षता, सामाजिक जिम्मेदारी और राष्ट्रीय मूल्यों के महत्व को बढ़ना है. विद्यार्थियों ने दो किलोमीटर दौड़ में भाग लिया. दौड़ में बालक वर्ग से मनीष कुमार प्रथम, युवराज द्वितीय व हिमांशु कुमार तृतीय स्थान पर रहे. बालिका वर्ग से प्रथम विभा कुमारी, द्वितीय सपना कुमारी तथा तृतीय स्थान पर अदिति कुमारी रही. प्रोत्साहन पुरस्कार बलवंत कुमार, राजीव कुमार, हर्षित राज, करण, अभिषेक, सोनाक्षी, स्वाति, सृष्टि आनंद, श्वेता व प्राची प्रिया ने प्राप्त किया. दौड़ में जज की भूमिका में पुष्पा भारती, शैव्या झा, अमोल कुमार मिश्रा, एसके सिंह ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. प्राचार्य ने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को देखते हुए हर आवश्यक व्यवस्था किये. प्रतिभागी प्रमाण पत्र वेब पोर्टल से डाउनलोड कर सकेंगे तथा विद्यालय की ओर से विजेताओं को पुरस्कार दिया जायेगा.

गांगुली पार्क अब वन विभाग की जिम्मेदारी

कहलगांव नगर पंचायत क्षेत्र स्थित गांगुली पार्क और विक्रमशिला बिहार को वन प्रमंडल भागलपुर ने अपने कब्जे में ले लिया. भागलपुर कार्यालय से आये वन क्षेत्र पदाधिकारी कहलगांव रूपम कुमार सिंह ने बताया की सरकार द्वारा आदेश आया है की जिले के सभी पार्क को वन विभाग की टीम अपने कब्जे में लेकर उसकी देख रेख करेगी. साथ ही पार्क व गार्डन की देखरेख के अलावा इसके सौंदर्यीकरण कराने का जिम्मा भी अब वन विभाग का होगा. उन्होंने बताया की हमलोग आज गांगुली पार्क को सरकार के आदेश से अपने कब्जे में ले रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया की हमलोग इसे अपने कब्जे में कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत कहलगांव दिनेश कुमार सिन्हा से ले रहे हैं. साथ ही आज से इसकी पुरी जिम्मेदारी वन विभाग की होगी. इससे पहले नगर पंचायत अघ्यक्ष संजीव कुमार की अध्यक्षता में गांगुली पार्क को हस्तांतरित करने को लेकर वार्ड पार्षदों की एक बैठक हुई. जिसमें इससे संबंधित चर्चा की गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version