कुलपति ने एसएम कॉलेज हॉस्टल की व्यवस्था को परखा

कुलपति ने एसएम कॉलेज हॉस्टल की व्यवस्था को परखा

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 10:14 PM

टीएमबीयू लालबाग आवासीय परिसर स्थित गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं को एसएम कॉलेज के हॉस्टल में शिफ्ट किया गया है. कुलपति प्रो. जवाहर लाल के निर्देश पर कॉलेज में अस्थायी आवासन और भोजन की सुविधा उपलब्ध कराई गयी है. 50 से ज्यादा छात्राएं हॉस्टल में आवसन कर रही है. उन्हें कॉलेज प्रशासन की तरफ से बेहतर भोजन की व्यवस्था मिल रही है या नहीं, इसकी जांच के लिए गुरुवार की रात कुलपति एसएम कॉलेज पहुंचे. उन्होंने मेस में बन रहे खाने की व्यवस्था देखी, साथ ही रात के खाने के लिए पहुंची छात्राओं से बातचीत की. कुलपति के पहुंचने पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. मुकेश कुमार सिंह, बर्सर डॉ. मिथिलेश तिवारी, शिक्षक डॉ. लोकेश कुमार मौजूद थे. कुलपति ने प्राचार्य से खाने के इंतजाम के बारे में पूछा. छात्राओं व्यवस्था को बेहतर बताया. बातचीत के पश्चात कुलपति ने छात्राओं के लिए बने लिट्टी-चोखा का खुद भी स्वाद लिया. उन्होंने कॉलेज की व्यवस्था पर संतुष्टि जताई. इस दौरान कुलसचिव डॉ. विकास चंद्र, एफओ डॉ. ब्रजभूषण प्रसाद, योजना शाखा के सहायक असीम कुमार, वीसी के निजी सचिव संतोष कुमार मौजूद थे. किलकारी के बच्चों ने कचरे से बने कलाकृतियों की लगायी प्रदर्शनी

समाहरणालय परिसर में स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत कचरा से बनी कलाकृतियों की प्रदर्शनी का उद्घाटन जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी फीता काटकर किया. डीएम ने कलाकृतियों की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया. वहां लगे मॉडल को देखा और काफी प्रशंसा की और किलकारी के बच्चों की काम को काफी सराहनीय कहा।किलकारी के बच्चों द्वारा बेकार वस्तु पुराने अखबार, जूते के सोल, भुट्टे के छिलके, पुराने सीडी, प्लास्टिक बोतल, लोहे के डब्बे इत्यादि सामानों से मॉडल प्रदर्शनी लगाई लगायी गयी. बेकार सामानों से बनायी गयी कलाकृतियों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर, गृह में उपयोग किए जाने वाले वस्तुएं यथा कचरा फेंकती हुई महिला की मूर्ति, गाय का बछड़ा, गरुड़, गीले कचरे से निर्मित जैविक खाद, प्लास्टिक बोतल से घर एवं छिड़काव करते हुए किसान की मूर्ति, इज्जत घर, एवं अन्य वस्तुओं की प्रदर्शनी आयोजित की गयी. जानकारी दी गयी कि प्रदर्शनी दो अक्तूबर तक भागलपुर समाहरणालय परिसर में लगा रहेगा. मॉडल निर्माण में प्रेम कुमार केडिया, सानू कुमार, देव कृष्ण कुमार, अनुराग कुमार, विक्की कुमार और आदर्श कुमार कलाकार शामिल थे. इस मौके पर निदेशक डीआरडीए दुर्गा शंकर, वरीय लेखा पदाधिकारी डीआरडीए जिला समन्यवक लोहिया स्वच्छ भारत मिशन निशांत रंजन एवं जिला समन्यवक सामाजिक, भागलपुर आकाश कुमार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version