टीएनबी कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल की अव्यवस्था देख भड़के कुलपति
टीएमबीयू के कुलपति प्रो जवाहर लाल बुधवार की सुबह गर्ल्स हॉस्टल व आवासीय परिसर का निरीक्षण किया. इसी क्रम में उन्होंने सड़क दुर्घटना में घायल कॉलेज के शिक्षक निर्लेश कुमार से उनके आवास पहुंचर स्वास्थ्य की जानकारी ली.
टीएमबीयू के कुलपति प्रो जवाहर लाल बुधवार की सुबह गर्ल्स हॉस्टल व आवासीय परिसर का निरीक्षण किया. इसी क्रम में उन्होंने सड़क दुर्घटना में घायल कॉलेज के शिक्षक निर्लेश कुमार से उनके आवास पहुंचर स्वास्थ्य की जानकारी ली. बताया जा रहा है कि जब कुलपति हॉस्टल का निरीक्षण करने पहुंचे, तो छात्राओं ने मूलभूत सहित अन्य सुविधाओं को लेकर शिकायत की. कुलपति हॉस्टल में अव्यवस्था देख नाराजगी जतायी और टीएनबी कॉलेज के प्राचार्य प्रो एसएन पांडे व विवि के इंजीनियर अंजनी कुमार को बुलाया. मौके पर कुलपति ने हॉस्टल अधीक्षक नीतू कुमारी से भी मोबाइल से बात की. हॉस्टल के अव्यवस्था के बारे में जानकारी ली और सुधारने का निर्देश दिया. छात्राओं ने मेस की व्यवस्था, खिड़कियों का शीशा, पेयजल एवं बाथरूम जैसे बुनियादी समस्या के बारे में कुलपति को विस्तार से बताया. कुलपति ने छात्रावास में स्टडी रूम को तुरंत चालू करने के साथ ही विवि के इंजीनियर एवं प्राचार्य को 15 दिनों के अंदर सभी कार्य पूरा करने का निर्देश भी दिया है. छात्राओं को आश्वासन दिया कि वह फिर हॉस्टल देखने आयेंगे. इसके बाद कोई शिकायत मिलेगी तो संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने छात्राओं से कहा कि किसी प्रकार की समस्या आने पर सीधे उनसे मिलकर शिकायत कर सकते हैं. मौके पर प्रो जगधर मंडल, डॉ अतुल घोष, विवि खेल सचिव डॉ संजय कुमार जायसवाल सहित अन्य शिक्षक आदि मौजूद थे. ———————— 39 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को शोकॉज वरीय संवाददाता, भागलपुर जिले के 39 स्कूलों में अपार आईडी बनाने में लापरवाही बरते जाने पर कार्रवाई करने की तैयारी शुरू हो गयी है. उन स्कूलों के प्रधानाध्यापक से शोकॉज किया गया है. उन सभी प्रधानाध्यापकों से 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा गया है. डीपीओ एसएसए जमाल मुस्तफा ने संबंधित स्कूलों को पत्र जारी किया है. पत्र में उन स्कूलों द्वारा अब तक अपार आईडी बनाने का काम शुरू ही नहीं हुआ है. डीपीओ ने बताया कि बार आईडी बनाने के लिए कंप्यूटर से जुड़े शिक्षकाें से प्रधानाध्यापकों को कंप्यूटर के जानकारी दी गयी. जिला स्तर पर प्रशिक्षण भी दिया गया है. बावजूद इसके 39 स्कूलों में अपार आईडी बनाने काम जीरो है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है