कुलपति के हस्तक्षेप से एआइयू में रजिस्ट्रेशन की राशि हुई जमा

ईस्टजोन प्रतियोगिता में खेलने का रास्ता साफ हो गया है. कुलपति प्रो जवाहर लाल के हस्तक्षेप के बाद अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू) में रजिस्ट्रेशन की 59 हजार की राशि मंगलवार को जमा करा दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 8:50 PM

ईस्टजोन प्रतियोगिता में खेलने का रास्ता साफ हो गया है. कुलपति प्रो जवाहर लाल के हस्तक्षेप के बाद अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू) में रजिस्ट्रेशन की 59 हजार की राशि मंगलवार को जमा करा दी गयी है. कुलपति ने कहा कि संबंधित फाइल पर उन्हें पहले ही ऑडर कर दिया था. साथ-साथ रजिस्ट्रार व एफए ने भी फाइल पर सारी प्रक्रिया पूरी कर ली है. अब विवि की टीम अंतर विवि स्तर पर होने वाले किसी प्रतियोगिता में भाग ले सकते हें. उन्होंने कहा कि एआइयू में रजिस्ट्रेशन की फीस जमा नहीं होने पर लगातार खेल सचिव को दिशा-निर्देश दिया जा रहा था. खेल सचिव व संबंधित कर्मियों ने इस दिशा में आगे की प्रक्रिया को पूरा किया. कुलपति ने कहा कि आने वाले दिनों में खेल व खिलाड़ी के विकास के लिए योजना बनाया जा रहा है. ताकि विवि के खिलाड़ी राज्य ही नहीं देश के लिए खेले. टीएमबीयू सहित राज्य का नाम रोशन करे. उधर, विवि के एक अधिकारी ने बताया कि एआइयू में रजिस्ट्रेशन की राशि की फाइनल रजिस्ट्रार कार्यालय व जेनरल शाखा के बीच महीनों से घूम रही थी. समय से फाइल की प्रक्रिया पूरा नहीं होने पर एआइयू में रजिस्ट्रेशन की फीस जमा करने में देरी हुई. जबकि अप्रैल में ही रजिस्ट्रेशन कराना होता है. इसकी फाइल जेनरल शाखा से बढ़ायी जाती है. वहीं, विवि के खेल सचिव डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि कुलपति के निर्देश के बाद एआइयू में रजिस्ट्रेशन की राशि जमा करा दी गयी है. उसका रसीद विवि की वॉलीबॉल महिला एवं बैडमिंटन पुरुष टीम के मैनेजर को भेज दी गयी है. महिला वॉलीबॉल टीम किट यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर ओड़िसा में भाग लेने गयी है. छह नवंबर से प्रतियोगिता शुरू होगा. जबकि पुरुष बैडमिंटन टीम स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी मणिपुर गयी है. छह नवंबर से प्रतियोगिता का मैच शुरू होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version