15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TMBU Bhagalpur : कुलपति के निर्देश का नहीं हो रहा अनुपालन, शोधार्थी से लेकर पीजी के छात्र नहीं जा रहे सेंट्रल लाइब्रेरी

टीएमबीयू प्रशासन के निर्देश का अनुपालन पीजी हेड नहीं कर रहे हैं. शोधार्थी से लेकर पीजी के स्टूडेंट्स विवि के सेंट्रल लाइब्रेरी नहीं जा रहे हैं.

टीएमबीयू प्रशासन के निर्देश का अनुपालन पीजी हेड नहीं कर रहे हैं. शोधार्थी से लेकर पीजी के स्टूडेंट्स विवि के सेंट्रल लाइब्रेरी नहीं जा रहे हैं. हालांकि, लाइब्रेरी में जाने पर आंतरिक असाइनमेंट के तहत दो-दो अंक मिलते. दूसरी ओर रिसर्च रेगुलेशन 2016 के तहत शोधार्थी के प्रतिदिन की हाजिरी रजिस्टर में अंकित की जाती. कुलपति ने इसको लेकर कई माह पहले पीजी विभागों को निर्देश जारी किया था, लेकिन विभाग की तरफ से शोधार्थी व पीजी के छात्रों को पालन नहीं कराया जा सका. इसको लेकर कुलपति ने 12 अप्रैल को भी ऑनलाइन मीटिंग में भी पीजी के विभागाध्यक्षों को फिर से निर्देश देते हुए कहा था कि शोधार्थी व पीजी के स्टूडेंट्स को हर हाल में लाइब्रेरी भेजें.

साइंस के शोधार्थी को लैब व आर्ट्स के स्टूडेंट्स को लाइब्रेरी करना होता है पढ़ाई

वीसी ने कहा कि साइंस के शोधार्थी को संबंधित पीजी विभाग में लैब में जाना है. शोध से संबंधित प्रैक्टिकल करना होता है. वहीं, आर्ट्स के छात्रों को शोध संबंधित तैयारी के लिए लाइब्रेरी जाना है, ताकि शोध संबंधित किताब, रखे थीसिस को देखकर तैयारी कर सकते हैं. इसको लेकर लाइब्रेरी में शोध कक्ष भी बना हुआ है. शोध कक्ष के लिए शोधार्थी आवेदन करेंगे, तो उन्हें मुहैया कराया जायेगा.

विभागाध्यक्ष व सुपर वाइजर को फिर से दिया जा रहा निर्देश

कुलपति प्रो जवाहर लाल ने कहा कि सभी पीजी विभाग के विभागाध्यक्ष व सुपर वाइजर को फिर से निर्देश दिया जा रहा है कि पीजी के छात्रों को हरहाल में लाइब्रेरी में भेजें. रजिस्टर पर हाजिरी दर्ज की जायेगी. इसी के आधार पर असाइनमेंट के तहत दो-दो अंक दिये जायेंगे. साथ ही विभागाध्यक्ष व सुपर वाइजर को भी निर्देश दिया जा रहा है कि प्रतिदिन शोधार्थी को लाइब्रेरी भेजें. निर्देश का पालन नहीं होने पर पीजी के हेड व सुपर वाइजर पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. साथ ही पीजी के छात्रों का रिजल्ट भी रोका जा सकता है. शोधार्थी का थीसिस भी जमा नहीं लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें