21.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur News : डबर मर्डर मामले में शातिर विकास मंडल और उसका बेटा गिरफ्तार

सुलतानगंज के गनगनियां फतेहपुर में हुए डबल मर्डर मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी शातिर विकास मंडल और उसके पुत्र रवि कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.

सुलतानगंज के गनगनियां फतेहपुर में हुए डबल मर्डर मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी शातिर विकास मंडल और उसके पुत्र रवि कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, एक विधि विरुद्ध बालक को भी निरुद्ध किया है. घटनास्थल से पुलिस ने एक खोखा भी बरामद किया है. मालूम हो कि गुरुवार की देर शाम छेड़खानी का विरोध करने पर विकास मंडल और उसके परिजनों ने एकजुट होकर राजीव कुमार और उसके पुत्र आयुष कुमार की गोली मार दी थी. पुलिस मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सिटी एसपी राज ने बताया कि विकास का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. वह दो बार जेल जा चुका है. हत्या के कारणों का जिक्र करते हुए सिटी एसपी ने बताया कि राजीव कुमार की पत्नी के साथ विकास मंडल छेड़खानी करता था, जिसका विरोध किये जाने पर विकास और उसके परिजनों ने मिल कर पिता-पुत्र की हत्या कर दी. मामले में पुलिस अनुसंधान कर रही है. अन्य आरोपियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जायेगा. मालूम हो कि मामले में मृतक की पत्नी के बयान पर मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी, जिसमें सात आरोपियों को नामजद किया गया था. पुलिस का दावा है कि घटना के महज 24 घंटे के अंदर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी समेत हत्याकांड में भौतिक रूप से संलिप्त अन्य अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

नहाने के क्रम में वीडियो बनाने का किया था विरोध, फिर हुई थी मारपीट

आसपास के लोगों ने बताया कि राजीव के परिवार की एक महिला सदस्य चापाकल पर नहा रही थी, इसी दौरान विकास मंडल वीडियो बना रहा था और अश्लील हरकत रहा था. जब मामले की जानकारी राजीव और उसके परिवारवालों को मिली, तो सभी ने विकास का विरोध किया. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गयी. फिर विकास और उसके परिजनों ने राजीव और उसके पुत्र आयुष कुमार को गोली मार दी. दोनों को जेएलएनएमसीएच मायागंज अस्पताल ले जाया गया, जहां आयुष को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि राजीव को बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच मायागंज से पटना रेफर कर दिया. इलाज के लिए पटना ले जाने के क्रम में राजीव की भी मौत हो गयी. गांव के लोगों ने बताया कि विकास काफी मनबढ़ू किस्म का व्यक्ति है. इन दिनों गांव के कई लोग विकास की हरकत से काफी परेशान थे, लेकिन उसके डर से कोई कुछ नहीं बोलता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें