गलती से पैसा जाने का झांसा दे 25 हजार की साइबर ठगी
गलती से पैसा जाने का झांसा दे 25 हजार की साइबर ठगी
उर्दू बाजार स्थित विक्रमशिला कॉलोनी के रहने वाले राजेश कुमार ने उनके रिश्तेदार के खाते से हुई साइबर ठगी के मामले में साइबर थाना में केस दर्ज कराया है. दिये गये आवेदन में उन्होंने बताया कि विगत 12 अगस्त को उनके रिश्तेदार लखन लाल यादव के मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने मैसेज किया कि वह अपने बच्चे का इलाज कराने अस्पताल आया है और गलती से उनके खाते में 25 हजार रुपये चला गया है. पैसों की बहुत आवश्यक्ता बता उन्होंने तुरंत 25 हजार रुपये उसके द्वारा दिये गये नंबर पर भेज दिया. बाद में खाता जांच करने पर पाया कि उनके खाते में कोई पैसा नहीं आया था. डीएसपी का फर्जी अकाउंट बना साइबर ठगी, केस दर्ज बीएयू सबौर के पदाधिकारी बमबम भोलेनाथ से साइबर अपराधियों ने एक डीएसपी के नाम से फर्जी अकाउंट बना साइबर अपराधियों ने 77 हजार रुपये की ठगी की है. उक्त मामले में बमबम भोलेनाथ द्वारा दिये गये आवेदन पर केस दर्ज कर लिया है. उन्होंने बताया कि विगत दिनों उन्हें बिपिन बिहारी नाम के मैसेंजर आइडी से मैसेज आया कि सुमित नामक सीआरपीएफ अफसर सेकेंड हैंड घरेलू सामान बेच रहा है. उक्त मैसेज के झांसे में आकर उन्होंने एक ट्रांजेक्शन में 75 हजार और दूसरे ट्रांजेक्शन में 2 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिया. जब उन्हें लगा कि वह साइबर ठगी का शिकार हो गये तो उन्होंने मामले में साइबर क्राइम में टॉल फ्री नंबर 1930 पर कॉल कर इसकी शिकायत की. इसके बाद वह मामले में केस दर्ज कराने को साइबर थाना पहुंचे थे. जोगसर थाना में बाइक चोरी का केस दर्ज जोगसर थाना क्षेत्र के मशाकचक में किराये पर रहने वाले खगड़िया निवासी राजन कुमार की बाइक हनुमान नगर स्थित शनि मंदिर के पास से चोरी हो गयी. विगत 12 अगस्त को चोरी हुई बाइक के मामले में उन्होंने केस दर्ज कराया है. थाना से भागे अपराधी की नहीं हो सकी गिरफ्तारी जोगसर थाना में दो दिन पूर्व बच्ची के गले से सोने की चकती काट भाग रहे अपराधियों को पकड़ पुलिस को सौंपा गया था. जिसमें नया बाजार निवासी अंशु कुमार नामक अपराधी मंगलवार को थाना से हथकड़ी छुड़ाकर फरार हो गया था. मामले में पुलिस ने अपने बयान पर केस दर्ज किया है. उक्त मामले में पुलिस ने कई ठिकानों पर छापेमारी की. हालांकि उसका पता नहीं चल सका है. डूब रही महिला को बचाया बरारी थाना क्षेत्र के खिरनी घाट स्थित गंगा नदी में डूब रही एक महिला को लोगों ने बचा लिया है. मिली जानकारी के अनुसार महिला गंगा किनारे गयी थी. जहां उनका पैर फिसल गया और वह पानी में गिर गयी. नदी के पानी में हुई वृद्धि की वजह से महिला घाट किनारे ही डूबने लगी. यह देख वहां मौजूद कुछ स्थानीय गोताखोरों ने तुरंत नदी में छलांग लगायी और डूब रही महिला को बचाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है