विवाद के बाद घायल केस दर्ज कराने के लिए भटक रहा
विवाद के बाद घायल केस दर्ज कराने के लिए भटक रहा
नाथनगर थना क्षेत्र के मिर्जापुर स्थित संतनगर गांव में पटवन को लेकर विगत 30 अप्रैल को हुए विवाद के दौरान दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी थी. घटना में घायल एक पक्ष अब मामले में शिकायत दर्ज कराने के लिए थाना से लेकर पुलिस अधिकारियों के दफ्तर का चक्कर लगा रहे हैं. शुक्रवार को घायल पक्ष की ओर से सजनी देवी डीआइजी कार्यालय पहुंची. उन्होंने बताया कि 30 अप्रैल को खेत में पटवन के दौरान दूसरे पक्ष के लोग वहां पहुंच गये और खेत पर अपना अधिकार बताते हुए उन्हें ओर उनके परिवार के लोगों को भगाने लगा. इस बात का विरोध करने पर उक्त लोगाें ने मारपीट की. इसके बाद वहां गांव का चौकीदार पहुंचा और उसने दारोगा जी का हवाला देते हुए उन्हें इलाज के लिए पास के बुधिया अस्पताल भेज दिया. इलाज कराने और प्लास्टर लगवाने के बाद 1 मई को वह मामले में शिकायत दर्ज कराने थाना गयी थी. जहां से उन्हें भगा दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है