पीड़ित शिक्षक ने दर्ज कराया केस, डीएसपी ने पांच संदिग्धों से की पूछताछ
नवादा पंचायत के शाहाबाद में शिक्षक रंजीत कुमार के घर डकैती मामले में पुलिस हर बिंदुओं पर छानबीन कर मामले का उद्भेदन करने में जुटी है
नवादा पंचायत के शाहाबाद में शिक्षक रंजीत कुमार के घर डकैती मामले में पुलिस हर बिंदुओं पर छानबीन कर मामले का उद्भेदन करने में जुटी है. लगातार पुलिस अधिकारी घटनास्थल पहुंच पूछताछ कर रहे हैं. पुलिस का दावा है कि जल्द ही कांड में शामिल अपराधी की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जायेगा. शनिवार को विधि-व्यवस्था डीएसपी चंद्रभूषण ने शिक्षक के घर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. डीएसपी ने घर के अंदर व बाहर की हर गतिविधि की जानकारी ली. शिक्षक से घंटोंं पूछताछ कर स्थलीय जांच की. किस रास्ते से बदमाश घर में प्रवेश किये. धर के अंदर बदमाशों की गतिविधि क्या थी. कैसे परिवार के लोगों को बंधक बना कर घटना को अंजाम दिया. पांच की संख्या में लाये गये महिला-पुरुष से पुलिस पूछताछ कर रही है. शनिवार को विधि व्यवस्था डीएसपी चंद्रभूषण थाना पहुंच कांड़ की समीक्षा की व आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने बताया कि शिक्षक के बयान पर अज्ञात के विरुद्ध थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. तकनीकी व मानवीय स्तर पर अनुसंधान चल रहा है. शिक्षक के घर डकैती मामले में केस दर्ज सुलतानगंज-शाहकुड मुख्य मार्ग स्थित नवादा पंचायत के शाहाबाद गांव के शिक्षक के घर डकैती मामले में पीड़ित ने अज्ञात के विरुद्ध थाना में केस दर्ज कराया. पीड़ित ने बताया कि पांच अपराधी घर के अंदर थे, जबकि कुछ अपराधी बाहर थे. सभी अपराधी लोकल भाषा का प्रयोग कर रहे थे. अपराधियों की गतिविधि से लगता था कि अपराधी पूर्व से घर के बारे में जानते थे. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत है. पुलिस को अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है. हिरासत में लिये गये लोगों ने भी पुलिस के समक्ष कुछ कबूल नहीं किया है. पुलिस छानबीन में जुटी है. पुलिस का दावा है कि जल्द अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है