शाहकुंड में एक युवक से थूक चटा उठा बैठक करा माफी मंगवाने का वीडियो वायरल

युवक से थूक चटा उठा बैठक करा माफी मंगवाने का वीडियो वायरल

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 12:49 AM

थाना क्षेत्र के पचरुखी बाजार में एक युवक को लाठी का भय दिखा कर थूक चटा माफी मंगवाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में युवक से सरेआम सड़क पर थूक फेंकवा कर चटवाया जा रहा है. युवक से कान पकड़ उठा बैठक कर माफी मंगवाया जा रहा है.युवक माफी मांग छोड़ देने के लिए गिड़गिड़ा रहा है फिर भी गाली गलौज की जा रही हैं. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो रहा है कि किस गुनाह के लिए ऐसा किया जा रहा है. वायरल वीडियो की प्रभात खबर पुष्टि नहीं करता है.मथानाध्यक्ष जयनाथ शरण ने बताया कि वायरल वीडियो और आवेदन प्राप्त होने पर कारवाई की जायेगी. फिलहाल इस तरह के मामले की सूचना नहीं है.

बस व बाइक में टक्कर, दो जख्मी

थाना क्षेत्र के सुलतानगंज-देवघर सड़क मार्ग के कमराय व नारद पुल के बीच रविवार की देर शाम बस व बाइक के बीच टक्कर हो गयी. घटना में बाइक सवार उधाडीह निवासी बंटी कुमार व नवनीत कुमार जख्मी हो गया. टक्कर में बाइक क्षतिग्रस्त हो गया. दोनों जख्मी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज किया. गंभीर स्थिति देखते हुए जख्मी बंटी सिंह को भागलपुर,मायागंज रेफर कर दिया. थाना पुलिस बस व बाइक को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है. वहीं नशा के हालत में मिर्जापुर निवासी छोटू कुमार गिर कर जख्मी हो गया. जिसे बेहतर इलाज को लेकर मायागंज रेफर किया गया.

दुर्गा पूजा से पेयजल संकट, ग्रामीण परेशान

प्रखंड के कुमैठा वार्ड पांच में बोरिंग खराब होने से लोग पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं. वार्ड सदस्य कैलाश साह ने बताया कि दुर्गा पूजा के समय आकाशीय बिजली गिरने से तार कटकर मोटर के अंदर चला गया. जिससे मोटर का स्टार्टर जल गया. इस कारण वार्ड के करीब एक हजार परिवार पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं है. लोग दूसरे वार्ड से पानी लाने को मजबूर हैं. वार्ड सदस्य ने बताया कि इसकी सूचना बीपीआरओ, विभाग के अभियंता को दिया गया. बावजूद मरम्मती का काम नहीं किया गया. उन्होंने अविलंब इस दिशा में पहल करने की मांग की है.

जल जमाव के समाधान की मांग

नगर परिषद कार्यालय व रेफरल अस्पताल गेट के समीप नाला का गंदा पानी जमा होने से आम लोग परेशान हैं. नगर परिषद के ईओ मृत्युंजय कुमार ने बताया कि एसटीपी से छोड़े जाने वाला गंदा पानी है. बुडको के कार्यपालक अभियंता को समाधान को लेकर पत्र लिखा गया है. जल्द समाधान हो जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version