– गोराडीह थाना क्षेत्र के सोनूडीह निवासी महिला ने खिरीडांड़ गांव में कर ली थी दूसरी शादी- पहली सादी नया टोला में हुई थी, जहां हैं चार बच्चे
प्रतिनिधि, सन्हौला
थाना क्षेत्र के छोटी खिरीडांड़ गांव में विद्या देवी से आइसा खातून(28) बनी महिला ने गुरुवार को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोहे के ग्रील को गैस कटर से काट कर महिला के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सूचना पर पहुंचे एसडीपीओ शिवानंद सिंह ने परिजनों से पूछताछ कर घटनास्थल की जांच की और कमरे को एफएसएल जांच के लिए सील करवा दिया. मौके पर सास जुबैदा खातून ने बताया कि उसकी बहू अपने पहले पुत्र प्रेम को नया टोला से यहां (छोटी खिरीडांड़) साथ लेकर आयी थी, उसके साथ काफी मारपीट की. जब प्रेम बेहोश हो गया, तो मां को लगा की उसकी मौत हो गई है. इसके बाद वह आहत होकर रूम बंद कर ली और फांसी लगा ली.जानकारी के अनुसार सोनूडीह निवासी विद्या की शादी पहले गोराडीह थाना क्षेत्र के नया टोला के सहदेव मंडल से हुई थी. वहां उसकी तीन बेटियां और एक पांच वर्षीय बेटा भी है. मृतका की वर्तमान सास जुबेदा खातून ने बताया कि विद्या देवी जयखूंट चौक पर पार्लर चलाती थी. ससुराल से स्कूटी से आती-जाती थी. इसी बीच दो साल पूर्व छोटी खिरीडांड़ गांव के मुमताज से प्रेम हो गया और उसने अपना नाम आइसा खातून बदल कर शादी कर ली. यहां एक बेटी साइरा भी है. इस बीच मुमताज एक मामले में जेल चला गया, जिसके बाद उसे पैसे की परेशानी होने लगी.
पति के जेल जाने पर अपने भाई से मांगी थी आर्थिक मदद
इसी बीच आर्थिक तंगी के कारण आइसा खातून ने अपने भाई से मदद भी मांगी. दूसरी शादी करने के कारण उसे किसी तरह की मदद नहीं दी गयी. मृतका के भाई एतवारी मंडल ने बताया कि दूसरी शादी कर लेने के कारण मायके में सभी उससे खफा थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है